17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्करी जेल भेजे गये गुजराती युवक

मुंगेर: आखिरकार मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिये गये दो गुजराती युवकों को शुक्रवार की देर शाम जेल भेज दिया. हथियार तस्करी के मामले में जेल भेजे गये कुंजन दिनेश चंद चौहान एवं रिषु ब्रrानंद कोझा गुजरात राज्य के अहमदाबाद के रहने वाले है. युवकों के पास से एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस […]

मुंगेर: आखिरकार मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिये गये दो गुजराती युवकों को शुक्रवार की देर शाम जेल भेज दिया. हथियार तस्करी के मामले में जेल भेजे गये कुंजन दिनेश चंद चौहान एवं रिषु ब्रrानंद कोझा गुजरात राज्य के अहमदाबाद के रहने वाले है. युवकों के पास से एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस एवं 4.14 लाख रुपये नकद बरामद किया गया. विदित हो कि दोनों युवकों को हथियार तस्कर के शक होने पर मंगलवार को पुलिस ने होटल राज पैलेस से हिरासत में लिया था. छानबीन के आधार पर इंस्पेक्टर सह कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष सिंह के बयान पर कोतवाली थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि पुलिस को होटल के स्टॉफ ने सूचना दी की गुजरात के दो हथियार तस्कर होटल में रुके हुए हैं. पुलिस ने 26 नवंबर को होटल में छापेमारी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. उसके पास से 4.14 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किया. होटल के बगल वाले छत से पिस्टल का एक मैगजीन एवं सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया. होटल के स्टॉफ के बयान पर युवकों के मोबाइल टॉवर का लोकेशन जांच किया गया. जिसमें यह साक्ष्य मिला की वह बरदह गांव में धूमते देखा गया. पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें