जमालपुर : एक सौ तीन वर्ष का इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स (पूर्व रेलवे)जमालपुर ने एक नया इतिहास रच दिया. बिहार प्रदेश का यह पहला गोल्फ कोर्स बनने का गौरव हासिल कर लिया है, जहां 18 ग्रीन के गोल्फ का खेल संभव हो गया है. रविवार को रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने इस नये स्वरूप वाले गोल्फ कोर्स का उद्घाटन किया.उन्होंने बताया कि रेल कारखाना की स्थापना 1862 में किया गया था.
तब देश में अंगरेजों का शासन था. उसके बाद ही काली पहाड़ी की तलहटी में इस गोल्फ कोर्स की स्थापना 1912 इसवी में की गई थी. इस गोल्फ कोर्स में अनेकों बार खुला गोल्फ प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो चुका है. हाल के वर्षों में इसकी स्थिति में अमूलचूल परिवर्तन किया गया. पहले यह 9 ग्रीन का गोल्फ कोर्स था.
बाहर से आने वाले गोल्फरों ने भी इस गोल्फ कोर्स की प्रशंसा की है. रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के सहयोग तथा स्थानीय कर्मियों की मदद से इसे 18 ग्रीन के गोल्फ कोर्स के रूप में अप-ग्रेड किया गया है. उन्होंने बताया कि गोल्फ को लोकप्रिय बनाने के लिए जमालपुर के चार विभिन्न रेलवे व गैर रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इसी गोल्फ कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मौके पर कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, गोल्फ कोर्स के महासचिव बीपी ढकाल तथा उपाध्यक्ष आलानाथ हाजरा सहित कई अन्य रेल अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि इस गोल्फ कोर्स में गोल्फ के अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडि़यों ने अपना हाथ आजमाया है.