युवा राजद के प्रदेश महासचिव मनोनीत
मुंगेर: छात्र राजद के जिलाध्यक्ष बमबम यादव को युवा राजद का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर चौक बाजार स्थित राजद कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने बमबम यादव को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके मनोनयन से युवा में उर्जा का संचार होगा. उनके नेतृत्व में जिला सहित प्रदेश में युवाओं के संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर को लखीसराय में आयोजित प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर जिले का सघन दौरा किया जा रहा है. मुंगेर जिला से काफी संख्या में लोग रैली में भाग लेगे. राजद कार्यालय से दर्जनों वाहन पर सवार होकर कार्यकर्ता लखीसराय जायेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को लालू-राबड़ी के पुत्र एवं राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव मुंगेर में युवा जन समर्थन रैली में भाग लेंगे. जिसकी तैयारी 30 नवंबर के बाद युद्ध स्तर पर किया जायेगा. मौके पर युगल किशोर राय, परवेज चांद, संजय पासवान, अरविंद चौरसिया, मंटू शर्मा, कुंदन यादव, अरविंद कुमार यादव , शशिशंकर मुन्ना, राजेश नंद किलियार, शिशिर कुमार उर्फ लालू, आदर्श कुमार राजा, तौसिफ इमाम रिजवी मौजूद थे.