भागलपुर ऑवर ऑल चैंपियन, मधेपुरा बना उपविजेता जमालपुर में संपन्न हुआ 25वां बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री.फोटो संख्या : 17,18,19 फोटो कैप्सन : दौड़ते खिलाड़ी, करतब दिखाते बच्चे व विजेता टीम संग अतिथि प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को 25 वां बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम परवेज, सीनियर डीएमई (डीजल) राजीव कुमार तथा डिप्टी सीएमई (डीजल) यूके सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया. 22 जिले के 435 धावक हुए शामिलस्टेट क्रॉस कंट्री में बिहार प्रदेश के 22 जिले के कुल 435 धावक शामिल हुए. इनमें बेगूसराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, जहानाबाद, पटना व पटना पुलिस, शेखपुरा, भागलपुर, नालंदा, बक्सर, मधेपुरा, मुंगेर, सारण, वैशाली, कैमूर, रोहतास व समस्तीपुर मुख्य रूप से शामिल थे. जबकि धावकों को आठ वर्ग में बांटा गया था. पुरुषों के लिए 12 किलोमीटर, महिलाओं एवं अंडर-20 बालकों के लिए 8 किलोमीटर, अंडर 20 बालिका तथा अंडर 18 बालकों के लिए 6 किलोमीटर, अंडर 18 बालिकाओं के लिए 4 किलोमीटर तथा अंडर 16 बालक ण्वं बालिकाओं के लिए 2 किलोमीटर का रेस संपन्न हुआ.समापन समारोह में जुटे अधिकारी मौके पर बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम परवेज, सचिव अरुण ओझा,मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा, एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अरुण केसरी तथा कारखाना के क्रीड़ा पदाधिकारी आला नाथ हाजरा मुख्य रूप से शामिल थे.क्षेत्र में एथलेटिक्स का विकास है सपनाएथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अरुण केसरी ने कहा कि प्रत्येक जिले में खेल के तकनीकी अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुंगेर से अधिक से अधिक प्रतिभागी तकनीकी पदाधिकारी की परीक्षा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि यदि उनका सहयोग रहा तो जल्द ही जमालपुर के इस मैदान में ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी आयोजन होगा. डीआइजी ने कहा कि एक ही वर्ष में राज्य स्तरीय दो दो आयोजन से जमालपुर का नाम रोशन हुआ है. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि यहां रेलवे द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद वे उपलब्ध करायेंगे. सपना यही है कि इस क्षेत्र का खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराये. मौके पर थे उपस्थित कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंगेर जिला के अध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, सचिव राकेश कुमार सिंह, प्रो राजीव रंजन, प्रहलाद, वरुण, धर्मेंद्र, बरखा, नसर आलम, अभय कुमूार, एके मुकेश, अशोेक सिंह, मनिदेव पासवान, वरुण कुमार, मिथलेश व मनोज कुमार की मुख्य भूमिका रही.भागलपुर विजेता, मधेपुरा उप विजेताप्रतियोगिता में भागलपुर ओवर ऑल विजेता व मधेपुरा उप विजेता घोषित किया गया. इसके अलावा विभिन्न इवेंट में विभिन्न जिले के प्रतिभागियों ने अपना स्थान बनाया. पुरुष 12 किलोमीटरप्रथम : जीतेंद्र सिंह : एएबी पुलिसद्वितीय : चंदन कुमार सहनी : बक्सरतृतीय आदित्य सिंह : दरभंगाअंडर 16 बालकप्रथम : मुकेश यादव : शेखपुराद्वितीय : विकास पाल : शेखपुरातृतीय : भूपेंद्र कुमार : शेखपुराअंडर – 16 बालिकाप्रथम : शिरोमनी कुमारी : मधेपुराद्वितीय : चंदा कुमारी :मुंगेर तृतीय : रूपा कुमारी : मधेपुरामहिला वर्गप्रथम : प्राची कुमारी पायल : भागलपुरद्वितीय : अंजलि भारती : भागलपुरतृतीय : खुशबू कुमारी : भागलपुरअंडर 20 बालिकाप्रथम : शांति राज : शेखपुराद्वितीय : प्रतिमा कुमारी : बक्सर तृतीय : बेबी कुमारी : समस्तीपुरअंडर – 20 बालकप्रथम : आशिष कुमार : पटनाद्वितीय : बलवीर कुमार : सहरसातृतीय : ब्रजेश यादव : शेखपुराअंडर – 18 बालकप्रथम : अतुल सिंह : रोहतासद्वितीय : रामू पाल : शेखपुरातृतीय : संजीत कुमार : मुजफ्फरपुरअंडर – 18 बालिकाप्रथम : बबिता कुमारी : मधेपुराद्वितीय : नीलू कुमारी : मधेपुरातृतीय : कविता कुमारी : मधेपुराओवर ऑल ग्रुप चैंपियन——————पुरुष प्रथम : एएबी (पुलिस)प्रतिभागी : जीतेंद्र सिंह, कैलाश लिंडा, हरेंद्र कुमार व अशोक कुमार द्वितीय : बक्सर प्रतिभागी : चंदन कुमार, संजय मालाकार, अटल बिहारी राय व विनय कुमारतृतीय : मधेपुराप्रतिभागी : मिथलेश कुमार, रतन कुमार, विवेक कुमार व प्रेमचंद्र कुमारमहिला :प्रथम : भागलपुरप्रतिभागी प्राची कुमारी पायल, अंजलि भारती, खुशबू कुमारी व डॉली कुमारीअंडर- 20 बालकप्रथम : शेखपुराप्रतिभागी : ब्रजेश यादव, राम प्रसाद, शंभु कुमार यादव व रामजनम यादवद्वितीय : मधेपुरा प्रतिभागी : विभूति कुमार, दीपक कुमार, विमलेश कुमार व मनीष कुमारतृतीय : पटनाप्रतिभागी : आशिष कुमार, सुतन कुमार यादव, रोशन कुमार व रीतेश कुमार
BREAKING NEWS
भागलपुर ऑवर ऑल चैंपियन, मधेपुरा बना उपविजेता
भागलपुर ऑवर ऑल चैंपियन, मधेपुरा बना उपविजेता जमालपुर में संपन्न हुआ 25वां बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री.फोटो संख्या : 17,18,19 फोटो कैप्सन : दौड़ते खिलाड़ी, करतब दिखाते बच्चे व विजेता टीम संग अतिथि प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को 25 वां बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जमालपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement