Advertisement
उपभोक्ताओं ने किया समाहरणालय का घेराव
मुखिया व पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के इंद्रुख पश्चिमी पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय मुखिया व पंचायत सचिव की मनमानी के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. घेराव का नेतृत्व […]
मुखिया व पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप
मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के इंद्रुख पश्चिमी पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय मुखिया व पंचायत सचिव की मनमानी के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. घेराव का नेतृत्व ममता देवी कर रही थी.
इंद्रुख पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 निवासी ममता देवी, रानी देवी, गौरी देवी, पार्वती देवी सहित अन्य ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में उनलोगों को राशन- किरासन का कूपन उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण संबंधित डीलर द्वारा उनलोगों को किरासन तेल व खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. जब भी वे लोग कूपन की मांग को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव के पास जाते हैं, तब उनलोगों से 100-100 रुपये की मांग की जाती है. जिन लोगों ने राशि का भुगतान किया उन्हें कूपन दे दिया गया. किंतु उनलोगों ने राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें कूपन नहीं दिया जा रहा है.
साथ ही मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ, बिना राशि दिये कूपन नहीं देंगे. प्रभारी जिलाधिकारी डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जायेगी और राशन-किरासन का लाभ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement