मनरेगा में अनियमितता को लेकर ऋषिकुंड विकास मंच ने किया विरोध प्रतिनिधि , बरियारपुर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई एवं चबूतरा निर्माण में अनियमितता को लेकर ऋषिकुंड विकास मंच द्वारा कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह व अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार ने संयुक्त रुप से की. मंच के सदस्यों ने बताया कि लगभग साढे नौ लाख रुपये की लागत से मनरेगा के तहत ऋषिकुंड परिसर में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है. संवेदक द्वारा जगह-जगह मिट्टी की भराई न कर सिर्फ मिट्टी को सभी जगह छींट कर कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. कुंड से निकलने वाले पानी के नाले के दीवार को अगर ऊंचा नहीं किया जाता है तो दिये गये मिट्टी सारे नाले में बह कर चला जायेगा. सदस्यों ने कहा कि चबूतरा निर्माण में भी अनियमितता बरती जा रही है. पुराने बने चबूतरा को ही मरम्मत कर चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा है. संयोजक व अध्यक्ष ने कहा कि उपविकास आयुक्त से मिल कर इसकी शिकायत की जायेगी और सही ढंग से कार्य संचालन की मांग की जायेगी. मौके पर शंभु हांसदा, अभिनाश कुमार, दीपा टुडु, गणेश, सोनू, राजेंद्र सोरेन, मनोज किस्कु, परमेश्वर खैरा, पूजा, शर्मिली मौजूद थी.
BREAKING NEWS
मनरेगा में अनियमितता को लेकर ऋषिकुंड विकास मंच ने किया विरोध
मनरेगा में अनियमितता को लेकर ऋषिकुंड विकास मंच ने किया विरोध प्रतिनिधि , बरियारपुर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई एवं चबूतरा निर्माण में अनियमितता को लेकर ऋषिकुंड विकास मंच द्वारा कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह व अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार ने संयुक्त रुप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement