36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरिमी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 21 प्रशक्षिुओं को मिला प्रमाण पत्र

इरिमी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 21 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र फोटो संख्या : 22,23फोटो कैप्सन : समारोह में प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षु एवं संबोधित करते एमएम प्रतिनिधि : जमालपुर —————भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें इरिमी में 21 आइआरएसएमई प्रोबेशनर्स को […]

इरिमी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 21 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र फोटो संख्या : 22,23फोटो कैप्सन : समारोह में प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षु एवं संबोधित करते एमएम प्रतिनिधि : जमालपुर —————भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें इरिमी में 21 आइआरएसएमई प्रोबेशनर्स को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने की. जबकि मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक हेमंत कुमार थे. उन्होंने निदेशक, पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता, मालदह के डीआरएम राजेश अरगल, बीआइटी मेसरा के वरिष्ठ आचार्य प्रो आरपी शर्मा तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.ईमानदारी व निष्पक्षता की नसीहतसदस्य यांत्रिक ने कहा कि प्रोबेशन पूर्ण करने के बाद अब प्रशिक्षुओं को जिम्मेवारी मिलेगी. जिसे पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षता के साथ पूरा करना होगा. रेलवे भारत वर्ष की जीवन रेखा है. यह काफी बड़ा क्षेत्र है. जिसमें वे अपनी सेवा दे सकते हैं. इरिमी का गौरवशाली इतिहास रहा है. जिसे उन्हें बरकरार रखना है. साथ ही समय के अनुसार आने वाले हर परिवर्तन के अनुरूप स्वयं को ढालना भी है. इससे पहले 2014 बैच के प्रशिक्षु एससीआरए शिल्पा पूनिया, शिवांगी चोपड़ा, सुनील कुमार तथा आदित्य सेठी द्वारा आह्वान गीत प्रस्तुत िकिया गया. 2009 बैच के राहुल भारती तथा देवेश वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान के अपने अनुभव को शेयर किया. मंच संचालन 2010 बैच के आलोक कुमार तथा अभिलाष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ आचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ. मौके पर इरवो अध्यक्षा ज्योति सिन्हा, इरिमी के दीपक निगम, समीर लोहानी, जीएन सिंह,सुमन राज, गौतम चौधरी, एस राजेंद्रन, एमएम प्रसाद, यूके सिंह सहित अन्य प्रोबेशनर उपस्थित थे.———————–इन्हें मिला प्रमाण पत्रदीक्षांत समारोह में 21 एससीआरए को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इनमें आशीष गुप्ता, धर्मेंद्र शाक्या, रिषी राज, सूर्यकांत बी मंजेवर, स्मृति राव, राहुल भारती, आदित्य शर्मा, निखिल वैभव, पारस महिंदरत्ता, प्रसन्नजीत कुमार, कार्तिकेय श्रीवास्तव, देवेंद्र कुशवाहा, देवेश शर्मा, अंशु प्रिया, रक्षिता बघेरवाल, अतुल कुमार गौरव, शिशिर चंद्रशेखर, प्रांजल मिश्रा, विनोद मीणा, शीलभद्र दास तथा प्रीतम कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें