सदर अस्पताल में दो दिनों तक रोगी व मुरदे रहे एक साथ पुलिसिया कार्रवाई के बाद शव को लेने पहुंचे परिजनफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल में कुव्यवस्था इस कदर व्याप्त है कि दो दिनों तक अस्पताल के वार्ड में मुरदे व रोगी एक साथ रहे. गुरुवार को अस्पताल में इलाजरत एक व्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार की शाम तक शव वार्ड में ही पड़ा रहा. देर शाम पुलिस के माध्यम से परिजनों को खबर दी गयी और शव को परिजन ले गये. बताया जाता है कि महुली पंचायत निवासी महादेव सिंह के 32 वर्षीय पुत्र दिग्गन सिंह को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में 7 दिसंबर को भरती कराया था. परिजनों ने बड़ी चालाकी के साथ मरीज के पते में सिर्फ चंडीस्थान लिखवाया. इतना ही नहीं भरती कराने के बाद दिग्गन के परिजन अस्पताल में उन्हें अकेला ही छोड़ कर चले गये. 10 दिसंबर को इलाज के दौरान दिग्गन की मौत हो गयी. लेकिन उसके शव को अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड में ही छोड़ दिया. जिस वार्ड में आधे दर्जन रोगी भी इलाज करा रहे थे. बाद में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने इसकी लिखित सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने मृतक के घर का पता लगाया और शुक्रवार की देर शाम परिजन शव को ले गये.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल में दो दिनों तक रोगी व मुरदे रहे एक साथ
सदर अस्पताल में दो दिनों तक रोगी व मुरदे रहे एक साथ पुलिसिया कार्रवाई के बाद शव को लेने पहुंचे परिजनफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल में कुव्यवस्था इस कदर व्याप्त है कि दो दिनों तक अस्पताल के वार्ड में मुरदे व रोगी एक साथ रहे. गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement