मुंगेर : मुंगेर में लगातार उत्पन्न हो रही तनाव के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में पुलिस, प्रशासन एवं पब्लिक की संयुक्त बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने की. मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में पिछले दिनों पंडित दीनदयाल की प्रतिमा स्थल पर की गयी तोड़-फोड़ मामलों को लेकर विशेष चर्चा हुई.
बैठक में कहा गया कि असामाजिक तत्व तीन वर्षों से लगातार तनाव उत्पन्न कर स्थिति को विस्फोटक बना देते है. असामाजिक तत्वों का एक ही मंसूबा रहता है कि किसी तरह शहर की सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर अपनी रोटी सेंके. लेकिन मुंगेर की अमन पसंद जनता ने हर बार असामाजिक तत्वों के मंसूबों को असफल कर दिया.
बैठक में सर्वसम्मति से स्थायी जिला स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इस कमेटी में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, एसोसिएशन, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं शहर के बुद्धिजीवियों को शामिल किया जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि नगर निगम के हर वार्ड में 10-10 युवकों की एक टीम बनायी जायेगी. जो पुलिस मित्र के नाम से जाना जायेगा.
इस कमेटी में वैसे युवकों को शामिल किया जायेगा. जिसकी छवि स्वच्छ हो . मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, राजद के मंटू शर्मा, जफर अहमद, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, मो. शाकिर, मो. शाहिद, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा सहित अन्य थाना व ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.