महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब अंबेदकर फोटो संख्या : 7, 8, 14फोटो कैप्सन : समारोह में उपस्थित आयुक्त एवं रेल एसपी, माल्यार्पण करते आयुक्त व अंबेदकर चौक पर दीपोत्सव प्रतिनिधि, मुंगेरबाबा साहब डॉ भीम राव अंबेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुद्धा फाउंडेशन द्वारा बौद्ध बिहार भगत चौकी के प्रांगण में जहां महा परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया. वहीं किला परिषद स्थित अंबेदकर चौक पर दीप माला सह माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भगत चौकी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद थे. वहीं अध्यक्षता शिक्षक डॉ सुबोध कुमार की. मंच संचालन मणि कुमार अकेला कर रहे थे.प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेदकर हमारे संविधान के निर्माता हंै. उन्होंने जो संविधान लिखा वह दुनियां का सबसे बड़ा संविधान है. बाबा साहब में विद्वता कूट- कूट कर भरी थी. उन्होंने अमीर व गरीब के बीच के खाई को पाटने के लिए कई पहल किये. उनका विचार हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने हमें एक साथ मिल कर रहने का संदेश दिया है. रेल एसपी ने कहा कि भीम राव अंबेदकर के जीवन से हमें आपस में भाईचारा के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने राष्ट्रहित में संविधान लिखा, उनके इस योगदान को देश कभी भी भुला नहीं सकता है. गरीबों के उत्थान में उनका अहम योगदान है. कार्यक्रम के दौरान बुद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके चौधरी, अंबेदकर फूले मंच भागलपुर के डॉ ओम सुधा, कार्यपालक अभियंता रामायण भारती, प्रो. शब्बीर हसन, प्रो. संजय भरती, लामा नारायण सिंह, हरवीत सिंह, पियूष ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. किला परिसर स्थित अंबेदकर चौक पर बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जन जाति कर्मचारी संघ द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संघ के सचिव संजीव कुमार के नेतृत्व में अनेक अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धा अर्पित की. माल्यार्पण करने वालों में मुख्यालय डीएसपी बी राम, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता रामायण भारती सहित अन्य शामिल थे. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनमहा परिनिर्वाण दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जिसमें कार्यक्रम के आरंभ में ही अशोक महंत व साथियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किये गये. वहीं आंचल भारती व सोजल भारती ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. इसके अलावे दो एकांकी नाटक का मंचन भी किया गया. जिसमें बारी- बारी से गड्ढा एवं एकता नाटक की प्रस्तुति की गयी. दोनों ही नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरितियों एवं जातिवाद पर कुठाराघात किया गया. एकांकी के मुख्य कलाकार प्रशांत कुमार व अभिजीत कुमार थे.————————–बॉक्स——————————भड़काउ भाषण पर बिफरे आयुक्त, लगायी फटकारमुंगेर : बुद्धा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित महा परिनिर्वाण दिवस समारोह के मौके पर एक वक्ता द्वारा दिये जा रहे भड़काउ भाषण पर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा बिफर पड़े. साथ ही उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह के समारोह में राजनीतिक व भड़काउ भाषण वे हरगिज नहीं सुन सकते. महापुरुषों को याद करने का मकसद उनके आदर्शों पर चलना होता है न कि उनका नाम लेकर समाज को तोड़ने का काम होता है. वहीं रेल एसपी ने भी आयोजन कर्ता को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह लोगों में द्वेष पैदा होने वाले भाषण का प्रयोग सर्वथा अनुचित है. वे इस तरह के कार्यक्रम का समर्थन नहीं करते.
BREAKING NEWS
महापरिनर्विाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब अंबेदकर
महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब अंबेदकर फोटो संख्या : 7, 8, 14फोटो कैप्सन : समारोह में उपस्थित आयुक्त एवं रेल एसपी, माल्यार्पण करते आयुक्त व अंबेदकर चौक पर दीपोत्सव प्रतिनिधि, मुंगेरबाबा साहब डॉ भीम राव अंबेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुद्धा फाउंडेशन द्वारा बौद्ध बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement