मुंगेर : रहमानी फाउंडेशन अंतर्गत हेल्थ केयर के तत्वावधान में आगामी 9 दिसंबर से लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में हेल्थ केयर समिति की बैठक रविवार को हुई. हेल्थ केयर के मो. आरिफ रहमानी ने कहा कि जिला अंधापन निवारण समिति के मार्गदर्शन के आलोक में इस वर्ष भी लेंस प्रत्यारोपण के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.
जिले में हेल्थ केयर एक मात्र संस्था है जो वर्ष 1999 से आंखों का मुफ्त ऑपरेशन करते आ रहा है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए नेत्र रोगियों का पंजीयन कार्य आरंभ कर दिया गया है.
ऑपरेशन देश के मशहूर नेत्र सर्जन डॉ मृत्युंजय कुमार एवं उनके टीम द्वारा किया जायेगा. ऑपरेशन के दौरान मरीजों के सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर वशीम कमर, शकील सिद्दीकी, मो. मुसीर उद्दीन, जावेद, जावेद अख्तर, अबुरेहान सहित अन्य लोग मौजूद थे.