रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुंगेर महोत्सव संपन्न समापन समारोह के मौके पर नाटक व नृत्य की प्रस्तुति, हास्य कवि सम्मेलन आयोजित फोटो संख्या : 14,15 फोटो कैप्सन : नाटक प्रस्तुत करते कलाकार व नृत्य करती छात्रा प्रतिनिधि, मुंगेर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हास्य सम्मेलन के साथ शनिवार की रात त्रि-दिवसीय मुंगेर महोत्सव संपन्न हो गया. इस मौके पर अंग नाट्य मंच बरियारपुर के कलाकारों ने जहां राइ द स्टोन नाटक का मंचन किया. वहीं स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मनमोह लिया. हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया. राइ द स्टोन नाटक के निर्देशक संजय पांडेय तथा लेखक गोपाल राजू नाटक के माध्यम से समाज में शोषितों की सहनशीलता के साथ-साथ उनके आक्रामक रूप को भी प्रदर्शित किया. कलाकारों ने मानवीय पहलु के विकास की कहानी को प्रदर्शित किया. जिसमें विवेक का इस्तेमाल करते हुए मनुष्य सभ्य समाज में समरसता कायम रख सकते हैं. ताकत एवं धन के मद से चूर एक वर्ग द्वारा लोगों का शोषण करते दिखाया गया जो उसके चंगुल से निकलने के लिए व्याकुल रहता है. शोषित जुल्म सहता हुआ कभी सकुचाता है तो कभी रोता-गिरगिराता है तो कभी छुप जाना चाहता है. किंतु जब इज्जत व अस्तित्व की बात आती है तब अनायास ही वह एक राइ से चट्टान का रूप धारण कर लेता है. इस नाटक में इंस्पेक्टर संजय पांडेय, सब इंस्पेक्टर नरोत्तम राय, हवलदार संजय कुमार, पत्रकार विजय आनंद, मुखिया अभय कुमार, सुखिया शत्रुध्न आर्या, मंगलू सुगम, ग्रामीण सानू व धनंजय ने भूमिका निभायी. मंच व्यवस्था संजय कुमार, ध्वनि कुमार सानू, रूप सज्जा व वस्त्र सज्जा योगेंद्र केसरी और प्रकाश परिकल्पना की भूमिका में दीपक कुमार ने भाग लिया. —————————-बॉक्स————————–नौका दौड़ में सोनेलाल ने बाजी मारी फोटो संख्या : 6,7फोटो कैप्सन : नौका दौड़ व अतिथियों के साथ विजयी प्रतिभागी मुंगेर : मुंगेर महोत्सव के तीसरे दिन बबुआ घाट में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 10 नौकाओं ने भाग लिया. प्रत्येक नाव पर उसे खेपने के लिए तीन-तीन नाविक तैनात थे. प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा एवं डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर नौका दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता आरंभ होते ही सभी नाविक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पूरा प्रयास करते दिखे. गंगा के दूसरे छोर पर लगे परचे को हाथ में लेकर बारी-बारी से नाविक पुन: प्रारंभ स्थान की ओर बढ़े. किंतु जितनी आसानी से जाने का सफर तय किया, आने में उन्हें उतनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गंगा की तेज धारा उन्हें ढकेल कर दूर किये जा रही थी. किंतु बुद्धि का परिचय देते हुए नाविक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे. इस प्रतियोगिता में सोने लाल सहनी, वकील सहनी व मुन्ना कुमार प्रथम स्थान पर रहे. द्वितीय स्थान पर जीतेंद्र कुमार, पिंटू सहनी व प्रकाश सहनी रहे. जबकि तृतीय स्थान पर प्राण सहनी, नीरज सहनी व पप्पू सहनी रहे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2 हजार रुपये का संयुक्त पुरस्कार दिया गया. जबकि द्वितीय को 15 सौ एवं तृतीय को 1 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, मेयर कुमकुम देवी, जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुंगेर महोत्सव संपन्न
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुंगेर महोत्सव संपन्न समापन समारोह के मौके पर नाटक व नृत्य की प्रस्तुति, हास्य कवि सम्मेलन आयोजित फोटो संख्या : 14,15 फोटो कैप्सन : नाटक प्रस्तुत करते कलाकार व नृत्य करती छात्रा प्रतिनिधि, मुंगेर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हास्य सम्मेलन के साथ शनिवार की रात त्रि-दिवसीय मुंगेर महोत्सव संपन्न हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement