नहीं हो सका सेमिनार, वक्ता पहुंचे लेकिन श्रोता रहे गायब फोटो संख्या : 17,18 फोटो कैप्सन : सेमिनार को संबोधित करते डॉ इंद्राणी एवं कुमार गौतम प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार के कार्यक्रम का शुभारंभ सेमिनार से होना था. जिसका विषय था ” मुंगेर विरासत और विकास ”. लेकिन सेमिनार के वक्ता तो सभास्थल पर पहुंचे लेकिन उन वक्ताओं को सुनने के लिए कोई नहीं था. लिहाजा डेढ़ घंटे इंतजार के बाद यह सेमिनार नहीं हो पाया. मुंगेर महोत्सव में जनभागीदारी की बात प्रारंभ से ही होती रही है और जब जिला परिषद के सभागार में महोत्सव की तैयारी समिति की बैठक हुई थी तो उस समय भी यह कहा गया था कि सेमिनार में श्रोता नहीं रहते. दरअसल सेमिनार का व्यापक स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार किया गया और न ही उसकी सफलता के लिए आयोजकों का कोई व्यवस्था की गयी थी. वक्ता के तौर पर प्राध्यापक प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. शब्बीर हसन, अवधेश कुमार जैसे लोग पहुंचे. बहुत सारे लोगों के मन में यह पीड़ा थी कि मुंगेर महोत्सव में उन्हें नजरअंदाज किया गया. उन लोगों ने इससे अपने को अलग थलग रखा. जब ये वक्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो खाली पंडाल देखकर ये भी निराश रहे. डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी जब पंडाल में श्रोता नहीं पहुंचे तो कार्यक्रम को बिना आरंभ किये हुए ही टाल दिया गया. हैरत की बात तो यह है कि मुंगेर में कई महाविद्यालय व शिक्षण संस्थान हैं. जहां के छात्र-छात्राओं को सेमिनार में श्रोता के रूप में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती थी. लेकिन यह सेमिनार में उपस्थिति नहीं होने के कारण कार्यक्रम आगे बढ़ गया. वहीं दूसरा कार्यक्रम योग पर आधारित तय था. लेकिन इस कार्यक्रम की भी स्थिति काफी खराब रही. जब खाली पंडाल था तो किसी तरीके से कार्यक्रम के संचालक कौशल किशोर पाठक ने फुटबॉल मैच में आयी लड़कियों को पंडाल में बिठाया और कुछ प्रशासन के अधिकारी जुटे. उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय सहित कई अधिकारी इस बात को लेकर उत्सुक थे कि कार्यक्रम में योग पर देखने को कुछ खास मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसे औपचारिकता में गढ़ा गया. डॉ इंद्राणी ने योग एवं भौतिक चिकित्सा, कुमार गौतम ने एक्यूप्रेशर एवं ब्रजेश मिश्र ने योग पर व्याख्यान तो दिये. जहां मुंगेर योग नगरी के रुप में पूरी दुनिया में जाना जाता है और यहां बाल योग मित्र मंडल की लंबी फौज है तो उन्हें इस कार्यक्रम का भागीदार बनाया जा सकता था. दरअसल में जनता व्याख्यान की अपेक्षा व्यावहारिकता पर यकीन करती है. यदि योग पर ऐसा कुछ होता तो स्थानीय लोग ज्यादा पसंद करते. ———————हेल्दी बेबी शो के माध्यम से स्वस्थ बच्चे का दिया संदेश फोटो संख्या : 28 फोटो कैप्सन : मां के साथ बच्चा मुंगेर : जिला स्थापना सह मुंगेर महोत्सव पर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों बच्चों को शामिल कराया गया. चिकित्सक व अधिकारियों के दल ने स्वस्थ बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रशासनिक स्तर पर प्रशस्ति पत्र दिया गया. बेबी शो में चिकित्सक डॉ इनामुल रहमान का पुत्र सिजा रहमान एवं अमित प्रेम के पुत्र अक्ष प्रेम को संयुक्त रुप से प्रथम स्थान दिया गया. जबकि मो. जाकिर का पुत्री लीवा सिद्दकी ने द्वितीय एवं जयराम के पुत्र कुश कुमार को तीसरा स्थान दिया गया. सभी बच्चे साल -ढेढ़ साल के थे. सभी को प्रशासनिक स्तर पर स्वस्थ बच्चों का सर्टिफिकेट दिया गया. प्रभारी डीएम ईश्वर चंद्र शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि देखरेख एवं उचित पोषाहार नहीं मिलने के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार होते है. इतना ही नहीं उनमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी कम हो जाता है. बेबी शो का उद्देश्य है कि लोगों को अपने नौनिहाल बच्चों के प्रति जागरूक करना. उन्होंने जन्म देने वाले हर मां से अपील किया कि वे दूसरों को गर्भावस्था के दौरान से ही उचित खान पान की जानकारी दे. साथ ही हर मां को जागरूक करे कि वे बच्चे पर विशेष ध्यान दे.
BREAKING NEWS
नहीं हो सका सेमिनार, वक्ता पहुंचे लेकिन श्रोता रहे गायब
नहीं हो सका सेमिनार, वक्ता पहुंचे लेकिन श्रोता रहे गायब फोटो संख्या : 17,18 फोटो कैप्सन : सेमिनार को संबोधित करते डॉ इंद्राणी एवं कुमार गौतम प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार के कार्यक्रम का शुभारंभ सेमिनार से होना था. जिसका विषय था ” मुंगेर विरासत और विकास ”. लेकिन सेमिनार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement