27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से संपर्क पथ की आस लगाये हैं महादलित

वर्षों से संपर्क पथ की आस लगाये हैं महादलित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पुल से गांव जाने के लिए मेढ़ प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर के कल्याण टोला पंचायत में ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप बसे महादलित विगत छह वर्षों से संपर्क पथ की आस लगाये हैं. लेकिन महादलित गांव आज भी संपर्क पथ से नहीं […]

वर्षों से संपर्क पथ की आस लगाये हैं महादलित फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पुल से गांव जाने के लिए मेढ़ प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर के कल्याण टोला पंचायत में ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप बसे महादलित विगत छह वर्षों से संपर्क पथ की आस लगाये हैं. लेकिन महादलित गांव आज भी संपर्क पथ से नहीं जुड़ पाया और खेतों के मेढ़ों पर चल कर मुख्य सड़क तक पहुंचना इनकी मजबूरी बन गयी है. वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री सेतु योजना से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया गया. मुसहरी गांव से इस पुल तक संपर्क पथ नहीं बनने के कारण गांव के महादलित खेतों के मेढ़ों पर चल कर संपर्क पथ तक पहुंचते हैं. ग्रामीण मुरारी कुमार, बैद्यनाथ मांझी, संतोषी मांझी, विनोद मांझी, कारी देवी ने बताया कि पुल बनने के बाद भी हमलोगों को कोई फायदा नहीं हुआ. संपर्क पथ के अभाव में इस गांव के किसी रोगियों को अन्यत्र जगह इलाज कराने के लिए कंधों पर सवार कर ले जाना पड़ता है. बाढ़ के समय में तो मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क ही टूट जाता है. हल्की वर्षा होते ही खेतों के मेढ़ों पर फिसलते हुए जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने मंत्री शैलेश कुमार से मांग किया है कि अविलंब इस पथ को बनाया जाय. ताकि महादलितों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए मेढ़ों का सहारा न लेना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें