28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत : सिविल सर्जन

एड्स के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत : सिविल सर्जन फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : कार्यशाला में मंचासीन चिकित्सक व उपस्थित एएनएम प्रतिनिधि , मुंगेर विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में एड्स जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने की. […]

एड्स के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत : सिविल सर्जन फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : कार्यशाला में मंचासीन चिकित्सक व उपस्थित एएनएम प्रतिनिधि , मुंगेर विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में एड्स जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने की. सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुए एएनएम स्कूल की छात्रा जिम्मी ने एड्स बीमारी के लक्षण, इलाज एवं उसके बचाव पर प्रकाश डाला. उसने बताया कि 1986 में तमिलनाडु में पहली बार एड्स से पीडि़त मरीज मिले थे. वर्तमान समय में एड्स के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश में पाय जा रहे हैं. छात्रा आरती ने बताया कि इस बीमारी के प्रति लोगों को गंभीर रहने की जरूरत है. जानकारी ही इस भयावह बीमारी का अचूक इलाज है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि एचआइवी एड्स आज पूरे विश्व के सामने सबसे गंभीर बीमारी के रुप में सामने आयी है. इलाज नामुमकिन होने के कारण अब तक लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है. सदर अस्पताल में नि:शुल्क एड्स से संबंधित परामर्श एवं जांच की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जरूरत है इस बात की कि लोग खुद एड्स के प्रति जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करे. तभी इस रोग की चपेट में आने से लोग बच सकते है. डीपीएम मो. नसीम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार सिंह, मो. तौसिफ, रचना, योगेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. ————————–एड्स पर लघु नाटक का मंचन हवेली खड़गपुर : विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा लघु नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाव व जागरूकता के संदेश दिये गये. साथ ही पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी एड्स की जानकारी दी गयी. मौके पर प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, डॉ बीडी सिंह, डॉ अखिलेश कुमार, सीडीपीओ रूपम रानी मुख्य रूप से मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें