मुंगेर: अफवाहों के बीच गुरुवार को न सिर्फ मुंगेर मुख्यालय बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नमक का बाजार गर्म रहा. कहीं नमक 20 रुपये किलो तो कहीं 50 रुपये किलो बिका. दिन भर बाजार में नमक के लिए लोग दौड़-धूप करते रहे. अंतत: जिला प्रशासन द्वारा मुंगेर, जमालपुर, खड़गपुर एवं तारापुर मुख्यालय में लाउडस्पीकर लगाकर यह सूचना दी गयी कि नमक की कोई कमी नहीं है और कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को दोपहर होते-होते शहर में यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैली की नमक नहीं मिल रही है और कहीं नमक 100 रुपये तो कहीं 50 रुपये बेचा जा रहा है. अफवाह के कारण लोगों में नमक के लिए दौड़ धूप शुरू हो गयी और खुदरा व्यापारियों ने पहले तो ऊंचे दामों पर नमक बेची. लेकिन जब हंगामा होने लगी तो नमक बेचना ही बंद कर दिया. खुदरा व्यापारी एक ही बात कहता रहा कि नमक नहीं है. फलत: लोगों में यह बात पुख्ता होने लगी कि नमक की कमी है. मुंगेर के कौड़ा मैदान, शादीपुर, चौक बाजार में जहां नमक के लिए मारामारी होने लगा. वहीं थोक विक्रेताओं के यहां लोगों की भीड़ लगने लगी. चौक बाजार के एक थोक विक्रेता के यहां सैकड़ों की संख्या में लोग नमक के लिए उमड़ पड़े. धक्कम-धुक्की के बीच कई लोग गिरते-पछड़ते भी नमक लेने में लगे रहे. अफवाहों के बीच जिला प्रशासन की ओर से शहर में यह प्रचार किया गया कि नमक को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नमक की कोई कमी नहीं है. बावजूद देर शाम तक नमक के लिए आपाधापी जारी रहा. इधर मुंगेर के ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर, शीतलपुर, नौवागढ़ी, सफियाबाद क्षेत्र में भी नमक के लिए मारामारी होने लगी. कई स्थानों पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को नमक की अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया और कई दुकानों में नमक 20 से 40 रुपये किलो तक बिके. जिन्हें एक या दो किलो नमक की आवश्यकता थी वे दस-दस किलो नमक खरीदने लगे. अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा अधिकारियों के साथ जगह-जगह बाजार में छापेमारी की गयी और लोगों से अपील की गयी कि नमक जरूरत के अनुसार उचित मूल्य पर ही खरीदें. संग्रामपुर में भी नमक को लेकर हो हंगामा होता रहा और कई दुकानदारों ने निर्धारित दर से कई गुणो अधिक दर पर नमक बेची. बताया जा रहा है कि लोग साइकिल व रिक्शे पर नमक खरीद कर ले जाने लगे. जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो गयी.
अफवाहों से नमक का बाजार गरम
मुंगेर: अफवाहों के बीच गुरुवार को न सिर्फ मुंगेर मुख्यालय बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नमक का बाजार गर्म रहा. कहीं नमक 20 रुपये किलो तो कहीं 50 रुपये किलो बिका. दिन भर बाजार में नमक के लिए लोग दौड़-धूप करते रहे. अंतत: जिला प्रशासन द्वारा मुंगेर, जमालपुर, खड़गपुर एवं तारापुर मुख्यालय में लाउडस्पीकर लगाकर यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement