मुंगेर: अंतत: मुंगेर सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र विभाग का उद्घाटन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2007 में अपने विकास यात्र के दौरान मुंगेर में पंद्रह शय्या वाले नेत्र भवन का उद्घाटन किया था. किंतु छह वर्षो तक उस भवन में नेत्र अस्पताल नहीं खुल पाया. आज मुंगेर के जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक कार्यपालक निदेशक डॉ डीके रमण ने दीप प्रज्वलित कर नेत्र विभाग का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस नेत्र अस्पताल से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस विभाग को स्वतंत्र रूप से विकसित किया जाना चाहिए. मौके पर मौजूद सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन ऑपरेशन की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. उद्घाटन के दिन आज आठ नेत्र रोगियों के आंख का ऑपरेशन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्रीनाथ सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.
सदर अस्पताल में खुला नेत्र विभाग
मुंगेर: अंतत: मुंगेर सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र विभाग का उद्घाटन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2007 में अपने विकास यात्र के दौरान मुंगेर में पंद्रह शय्या वाले नेत्र भवन का उद्घाटन किया था. किंतु छह वर्षो तक उस भवन में नेत्र अस्पताल नहीं खुल पाया. आज मुंगेर के जिलाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement