मुंगेर : जिला परिषद के सभागार में शनिवार को उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने मुख्य रूप से भाग लिया.
बैठक में आधार कार्ड बनाने की गति में तेजी लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.उपविकास आयुक्त ने कहा कि जिले भर में अबतक मात्र 45 प्रतिशत लोगों का ही आधार कार्ड बन पाया है. बांकी के 55 प्रतिशत लोगों में अधिकांश स्कूली बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. इसके लिए अब योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय व आंगनबाड़ी में शिविर का आयोजन कर छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा.
इसके लिए दो दिन के भीतर रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर से लेकर गांव तक विशेष प्रचार- प्रसार भी करवाया जायेगा. जिससे कि शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बन जाय. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी व एनजीओ के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.