36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामार दल के पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित

मुंगेर: जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के तत्वावधान में सीड्स द्वारा बुधवार को जिला परिषद सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तंबाकू नियंत्रण के लिए बनाये गये छापामार दल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने की. मौके पर उप विकास आयुक्त रत्नेश कुमार, सिविल […]

मुंगेर: जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के तत्वावधान में सीड्स द्वारा बुधवार को जिला परिषद सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तंबाकू नियंत्रण के लिए बनाये गये छापामार दल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने की. मौके पर उप विकास आयुक्त रत्नेश कुमार, सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, एएसपी संजय कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे.

कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सीड्स के पदाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गठित छापामार दल के पदाधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण के लिए कोटपा अधिनियम 2003 के धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना है. उन्होंने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारें में बताया. उन्हें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष भारत में लगभग 12 लाख व्यक्तियों की मृत्यु तंबाकू सेवन से हो रही है. इसमें बिहार का स्थान छठा है. एक सिगरेट में सात हजार तरह के जहर पाये जाते है. सिगरेट से न केवल पीने वाला प्रभावित होता है बल्कि उसके धुएं से उसके आसपास के लोग भी प्रभावित होते है. सीड्स के कार्यकारी निदेशक दीपक मिश्र ने बताया कि 3 अगस्त को मुंगेर जिला को स्मोक फ्री घोषित किया गया था. परंतु हाल के दिनों में कोटपा के प्रावधानों का कड़ाई से पालन नहीं किये जाने के कारण स्मोक फ्री के लिए निर्धारित पैमाने में कमी आयी है. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए लोगों को पकड़ कर दंड देने का प्रस्ताव दिया. इस मौके पर सभी एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें