24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में अवैध हथियार के लिए कोलकाता से आता है कच्चा माल

मुंगेर में अवैध हथियार के लिए कोलकाता से आता है कच्चा माल मो फिरोज उर्फ फिजवा की संपत्ति होगी जब्त : एसपी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गिरफ्तार व बरामद हथियार के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के अवैध हथियार की मंडी में कच्चे माल की आपूर्ति कोलकाता से किया […]

मुंगेर में अवैध हथियार के लिए कोलकाता से आता है कच्चा माल मो फिरोज उर्फ फिजवा की संपत्ति होगी जब्त : एसपी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : गिरफ्तार व बरामद हथियार के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के अवैध हथियार की मंडी में कच्चे माल की आपूर्ति कोलकाता से किया जाता है. इस बात का खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि तौफिर दियारा में हथियार बनाते रंगेहाथ पकड़े गये कारीगरों ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि बरदह निवासी मो. फिरोज उर्फ फिजवा द्वारा बड़े पैमाने पर हथियार के कच्चे माल की आपूर्ति की जाती है और फिर हथियार बना कर बाहर भेजा जाता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारीगर मो. परवेज आलम उर्फ प्रेमी, मो. जफर, मो. मुन्ना, मो. सदरूल ने बताया कि उन लोगों से मो. फिरोज उर्फ फिजवा हथियार बनवाता है. वही कोलकाता से हथियार बनाने के सामग्री उपलब्ध कराता है और एक हथियार निर्माण पर कारीगर को 2500 रुपये का भुगतान करता है. बाद में फिरोज हथियार को अपने नेटवर्क के माध्यम से दूसरे राज्य में बिक्री करता है. पुलिस को मिली भारी उपलब्धि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जहां दस मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. वहीं हथियार बनाते आठ कारीगरों को रंगेहाथ दबोचा. वैसे हथियार बनवाने वाला मुख्य सरगना मो. फिरोज भागने में सफल रहा. भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद छापेमारी में 13 अर्धनिर्मित पिस्टल, 6 पिस्टल का बैरल, 9 निर्मित मैगजीन, 20 अर्धनिर्मित मैगजीन, 1 ड्रील मशीन, 9 बेस मशीन, 5 मैगजीन फर्मा, 1 हैंड बेस, 2 कारबाइन बट प्लेट, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल जब्त किया गया. जबकि बड़े पैमाने पर हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. सभी गिरफ्तार बरदह गांव के एसपी ने बताया कि 8 कारीगरों को रंगे हाथ हथियार बनाते गिरफ्तार किया गया. जिसमें मो. परवेज आलम उर्फ प्रेमी, मो. जफर, मो. मुन्ना, मो. सदरूल, मो. एजाज, मो. बाबर, मो. असलम एवं मो. रिंकु शेख शामिल है. जबकि मो. फिरोज आलम उर्फ फिजवा एवं मो. अनीस उर्फ टुन्ना भागने में सफल रहा. सभी मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. इसमें कई ऐसे कारीगर भी हैं जो पहले भी हथियार बनाते हुए गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. फिरोज की संपत्ति होगी जब्त एसपी ने बताया कि मो फिरोज उर्फ फिजवा कुख्यात हथियार तस्कर है. हथियार तस्करी कर उसने काफी संपत्ति अर्जित की है. उसने हाल के दिनों में पूरबसराय फाड़ी के समीप 65 लाख में जमीन खरीदी है. इसके साथ ही कोलकाता में 5 ट्रक चलवा रहा है. इतना ही नहीं वह आसनसोल में भी हथियार का निर्माण करवाता है. वहां भी उसने संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने कहा कि फिरोज की संपत्ति को प्रोभेंसन मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ मुफस्सिल थाना, रेल थाना, उत्तर प्रदेश एवं कोलकाता में भी मामला दर्ज है. छापेमारी में शामिल पुलिस होंगे पुरस्कृत छापेमारी में शामिल मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, एसआइ प्रियरंजन, एएसआइ उमाशंकर सिंह को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी में एसपी के क्यूआरटी टीम एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें