27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान

ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र दशरथी गांव पिछले एक सप्ताह से अंधकार में डूबा हुआ है. इस गांव में 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. विद्युत उपभोक्ता डॉ उपेंद्र कुमार निषाद, पवन […]

ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र दशरथी गांव पिछले एक सप्ताह से अंधकार में डूबा हुआ है. इस गांव में 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. विद्युत उपभोक्ता डॉ उपेंद्र कुमार निषाद, पवन बिंद, पप्पू बिंद, रामदास मांझी, सुनील मांझी, सुरेंद्र मांझी, बौना मांझी, गौरी मांझी ने बताया कि गांव में एक सप्ताह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. बावजूद एक सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं कराया गया है. जिसके कारण बच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है और शाम होते ही क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है. इस गांव में लगभग सैकड़ों उपभोक्ता हैं जो बिजली का उपयोग करते हैं और समय-समय पर बिजली बिल भी जमा करते हैं. —————————बॉक्स—————————आज शहरी क्षेत्र में बिजली रहेगी गुल मुंगेर : विद्युत विभाग द्वारा बिजली तार को दुरुस्त करने के लिए अभियान चला कर कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत पिछले तीन-चार दिनों से शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित है. सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे से संध्या 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नरेश प्रसाद ने बताया कि टाउन फीडर में शीतला स्थान के समीप तार बदलने का कार्य किया जा रहा था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहरी क्षेत्र के अस्पताल फीडर में 11 केवी का सुरक्षा तार एवं 11 केवी का तार बदला जायेगा. जिसके कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें