36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग आश्रम के संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि

जमालपुर : संतमत सत्संग के साधु तथा नयागांव सत्संग आश्रम के संस्थापक स्वामी दिनेशानंद बाबा की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर नयागांव में मनाई गई. इस मौके पर सत्संग, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ तथा भंडारा का आयोजन हुआ. अध्यक्षता वरिष्ठ महात्मा स्वामी गुरुदेव बाबा ने की. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा […]

जमालपुर : संतमत सत्संग के साधु तथा नयागांव सत्संग आश्रम के संस्थापक स्वामी दिनेशानंद बाबा की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर नयागांव में मनाई गई. इस मौके पर सत्संग, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ तथा भंडारा का आयोजन हुआ. अध्यक्षता वरिष्ठ महात्मा स्वामी गुरुदेव बाबा ने की.

उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक कर्मयोगी थे. सरकारी नौकरी के बाद उन्होंने अपना पूरा समय सत्संग को समर्पित कर दिया था. नयागांव सत्संग मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीन दान कर दी थी. संतमत सत्संग के प्रचार प्रसार एवं कई सत्संग आश्रमों की स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

बहुक्षेत्रीय सत्संग के सचिव वासुदेव मंडल ने कहा कि आज ही के दिन पिछले वर्ष नब्बे वर्ष की आयु में स्वामी दिनेशानंद बाबा ने अपना पार्थिव शरीर का त्याग किया था. वे आज भी हमारे बीच विद्यमान हैं. जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि वे सद्गुरू महर्षि मेहिं दास क परम प्रिय शिष्य थे. जिन्हें गुरु जी महाराज ने दृष्टियोग से नादानुसंधान की दीक्षा दी थी.

जिला मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि उनके प्रयास से ही नयागांव आश्रम को मुंगेर जिला में केंद्र आश्रम का दर्जा मिला है. मौके पर आश्रम के उपाध्यक्ष आनंदी मंडल, काली चरण तांती, मदन यादव, पवन चौरसिया, सुलोचना देवी, सोना देवी तथा मनोरमा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें