28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बभनगामा के ग्रामीणों ने किया सदर प्रखंड का घेराव

मुंगेर : पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को रोक देने के विरोध में शुक्रवार को बभनगामा गांव के ग्रामीणों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर घेराव व प्रदर्शन किया. सीओ भुनेश्वर प्रसाद यादव के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण गंगाधर मिश्र, उदय झा, संजय गोस्वामी, सुबोध झा, सुनील […]

मुंगेर : पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को रोक देने के विरोध में शुक्रवार को बभनगामा गांव के ग्रामीणों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर घेराव व प्रदर्शन किया. सीओ भुनेश्वर प्रसाद यादव के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीण गंगाधर मिश्र, उदय झा, संजय गोस्वामी, सुबोध झा, सुनील चौधरी, जीतेंद्र मिश्रा, मेदनी मिश्र, रंजीत झा, शंकर मिश्रा, शिवनंदन गोस्वामी, शंकर मिश्रा, दीपक कुमार गोस्वामी, अमरजीत साह ने बताया कि वे लोग श्रीमतपुर पंचायत के बभनगामा गांव के वाशिंदे हैं.

गांव से मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन मुख्य रोड के पहले ही सुषमा देवी एवं उनके पुत्र ऋतिक कुमार ने आकर रोड निर्माण कार्य बाधित कर दिया. जबकि पूर्व में मुखिया द्वारा ईंट-सोलिंग रोड का निर्माण कराया जा चुका है. उस समय इस रोड निर्माण में कोई बाधा नहीं हुआ. लेकिन अब सुषमा देवी सड़क निर्माण नहीं होने दे रही है.

जबकि ग्रामीणों के लिए यह सड़क बहुत ही जरूरी है. ग्रामीणों ने सीओ से मांग किया कि शीघ्र इस मामले का निदान निकाले नहीं तो ग्रामीण द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. आक्रोशित ग्रामीणों को सीओ भुनेश्वर प्रसाद यादव ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस बल के साथ स्थल पर जाकर सड़क निर्माण करायेंगे. तब प्रखंड का घेराव तोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें