मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी बड़ी मिर्जापुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंक कर्मी के घर का ताला तोड़ कर लूट-पाट की. इस संदर्भ में पीडि़त बैंक कर्मी शेखर प्रसाद ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त समाचार के अनुसार नारायण कॉलोनी निवासी शेखर प्रसाद सेंट्रल बैंक मुंगेर शाखा में कार्यरत है.
सोमवार को वह अपने परिवार के साथ अपने पुराने घर कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर महापर्व छठ को लेकर खरना का प्रसाद खाने गये थे और घर में ताला लगा दिया था. अपराधियों ने इसका फायदा उठाते हुए बैंक कर्मी के घर पहुंचा और ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने घर से जेबरात, महंगे समान सहित लगभग तीन लाख रुपये के समानों की चोरी कर लिया. जब खरना का प्रसाद खाकर बैंक कर्मी घर पहुंचा तो घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. बैंक कर्मी ने संदलपुर टीओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. चोरी की घटना के बाद नारायण कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.