जमालपुर : छठ पूजा के निस्तार के दिन बुधवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग नजारा देखने को मिला. स्थिति यह थी कि कभी एक भी यात्री नहीं तो कभी यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा था. निस्तार को लेकर रेलवे स्टेशन प्रात: में सूना-सूना पड़ा रहा. रेलकर्मियों को छोड़ कर कहीं कोई यात्री का दूर-दूर तक अता पता ठिकाना नहीं था.
पूछताछ काउंटर सहित टिकट बुकिंग काउंटर भी सुनसान पड़ा था. पोर्टिको क्षेत्र बिल्कुल खाली पड़ा रहा. रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित वाहन पार्किंग स्थल भी खाली दिखा. सामान्य के विपरीत स्टेशन परिसर के आसपास की कोई भी दुकान खुली नहीं देखी गई. वहां की सड़क भी सुनसान नजर आया. परंतु जैसे-जैसे समय गुजरता गया, वहां की रौनक भी बढ़ने लगी.
यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी तथा वाहन भी सड़क पर चलने लगे. कुछ देर बाद दुकानें भी खुलने लगी. बारह बजने के बाद यात्रियों का सैलाब रेलवे स्टेशन पर उतर पड़ा. टिकट काउंटर पर साधारण टिकट लेने वालों की देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई. भागलपुर यशवंतपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के आने के समय पूरा प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर गया था.
कुछ रेलयात्रियों ने बताया कि वे लोग निकट कि जिले के हैं. छठ कराने यहां आये थे. अब वापस प्रसाद लेकर घर लौट रहे हैं.छह घंटे विलंब से चली साप्ताहिकजमालपुर. छठ के निस्तार के दिन भी साहेबगंज लूप लाइन पर बुधवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनें विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.
12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 18:40 से लगभग छह घंटे विलंब से चल रही थी. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे तो 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े पांच घंटे विलंब से चली. वहीं डाउन फरक्का भी तीन घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.मालदह से आज चलेगी छठ स्पेशलजमालपुर.
पूर्व रेलवे के मालदह डिवीजन द्वारा छठ स्पेशल ट्रेन चलाया गया है. इसमें से एक 03431 अप मालदह आनंद विहार छठ स्पेशल गुरुवार को मालदह से आनंद विहार के लिये खुलेगी. बताया गया कि यह स्पेशल ट्रेन मालदह से प्रात: 06:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा न्यू फरक्का, बरहड़वा, साहेबगंज, कहलगांव, भागलपुर एवं सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए 11:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
जमालपुर से खुल कर यह अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, चटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुक कर दोपहर 14:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से यही 03432 डाउन ट्रेन शुक्रवार को संध्या 19:15 बजे मालदह के लिए प्रस्थान करेगी जो शनिवार को 20:35 बजे जमालपुर पहुंचेगी.