प्रस्तावित हड़ताल टली, रेलकर्मी मनायेंगे 19 को प्रतिवाद दिवस फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते मेंस यूनियन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव प्रतिनिधि , जमालपुरभारतीय रेल में आगामी 23 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. परंतु अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में रेलकर्मी आगामी 19 नवंबर को प्रतिवाद दिवस मनायेंगे जिस दौरान वे बिल्ला लगा कर अपना काम संपादित करेंगे. ये बातें इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पत्रकारों को सोमवार को यूनियन कार्यालय में बतायी. उन्होंने कहा कि एनजेसीए, एआइआरएफ तथा इआरएमयू के आह्वान पर प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. एआइआरएफ के पिछले अक्तूबर महीने में संपन्न अधिवेशन में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध रणनीति तय की गई. जिसमें डॉ विवेक देव राय की अध्यक्षता में गठित रेलवे पुनर्गठन समिति के रिपोर्ट का भी विरोध किया गया. एआइआरएफ ने इस रिपोर्ट को रेलवे के निजीकरण का रोड मैप बताया है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कर्मचारियों के राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति ने 23 नवंबर 2015 की प्रस्तावित रेल हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया था. अब यह हड़ताल फरवरी-अप्रैल 2016 के मध्य की जायेगी जिसकी तिथि की घोषणा बाद में तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि रेलकर्मियों की दस सूत्री मांगों में नई अंशदायी पेंशन नीति को वापस कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, श्रम कानून के बदलाव को रद करने, रेलवे का निजीकरण बंद करने, रक्षा क्षेत्र में पीपीपी तथा एफडीआइ नीति वापस लेने, डाक सेवाओं का निगमीकरण बंद करने तथा नये पदों का सृजन कर रेलवे में नयी नियुक्ति से रोक हटाने की मांग शामिल है. मौके पर संयुक्त सचिव ओम प्रकाश साह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव तथा सहायक सचिव राजेंद्र यादव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रस्तावित हड़ताल टली, रेलकर्मी मनायेंगे 19 को प्रतिवाद दिवस
प्रस्तावित हड़ताल टली, रेलकर्मी मनायेंगे 19 को प्रतिवाद दिवस फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते मेंस यूनियन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव प्रतिनिधि , जमालपुरभारतीय रेल में आगामी 23 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. परंतु अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में रेलकर्मी आगामी 19 नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement