सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया छठघाटों की सफाई फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : घाटों की सफाई करते युवक प्रभात खबर टोली, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद बनाया और आस-पड़ोस में वितरित किया. साथ ही छठ घाटों की भी साफ-सफाई की और लाइटिंग की व्यवस्था की गयी. सदर प्रखंड के मनियारचक घाट पर सोमवार को स्थानीय युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई की गई. जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के मुंगेर लोकसभा प्रभारी छवि सुमन ने किया. वहीं भाजपा युवा नेता बीएम अमरेश ने नौवागढ़ी चौक से मनियारचक घाट तक सजावट की बेहतर व्यवस्था की है. सुबह से ही सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय युवक छठ घाट की सफाई में भिड़ गये.जिसके दौरान गंगा में फेंके गये पूजन सामग्रियों के अवशेष व अन्य गंदगियों को साफ किया गया. घाट का ढलान इतना तेज हो गया था कि लोगों का नीचे उतरने का मतलब सीधे गंगा में प्रवेश करने के बराबर था. किंतु साफ सफाई के दौरान ढलान को छांट छांट कर सीढ़ी नुमा बना दिया गया . जिससे श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इधर भाजपा युवा नेता बीएम अमरेश द्वारा नौवागढ़ी भगत सिंह चौक से चरौन मोड़ होते तथा भगत चौकी से खरवा होते हुए मनियारचक घाट तक लाइट की व्यवस्था की गयी है. साथ ही कई तोरण द्वार भी लगाये गये हैं. मौके पर गुंजन पासवान, गौतम कुशवाहा, राहुल कुमार, अमित कुमार, जगन्मय मंडल, पंकज कुमार, मो मुजाहीद, मोशब्दुल, सोनू कुशवाहा सहित दर्जनों युवक मौजूद थे.बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने सोमवार को खरना का प्रसाद बनाया. इससे पूर्व व्रती महिलाओं ने गंगा नदी में स्नान कर गंगा जल से प्रसाद बनाया. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने बरियारपुर बाजार में जमकर खरीदारी की. ग्रामीण युवकों एवं छठ पूजा समितियों द्वारा छठ घाटों की सफाई की गयी. वहीं पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव ने गरीब एवं नि:सहाय लोगों के बीच साड़ी व धोती का वितरण किया. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर प्रखंड में सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को व्रतियों ने निर्जल उपवास रख कर खरना का प्रसाद किया. साथ ही आस-पड़ोस के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बाजार में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. इस बीच मिल्की गांव के रवीश कुमार, प्रदीप कुमार, निशा भारती, फुलेश्वर तांती के सहयोग से गरीब एवं नि:सहाय के बीच नारियल, टाभा नीबू, ईख एवं अगरबत्ती का वितरण किया. वहीं तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने मंगलवार की शाम भगवान भास्कर को जहां अर्ध दान किया जायेगा उस स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई के बेहतर करने के निर्देश दिये. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती, बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ विद्यानंद राय मुख्य रूप से मौजूद थे. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार संग्रामपुर प्रखंड में छठ पर्व को लेकर आस्था का आवेग फूट पड़ा. छठ घाट पर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं कुसमार पंचायत के मुखिया शंभु भगत राजन ने घाटों की साफ-सफाई करायी. कुसमार एवं झिकुली पंचायत के गांव भगवान भास्कर को अर्ध दान करने के लिए बेलहरनी नदी पहुंचेंगे. इसको लेकर सोमवार को जेसीबी एवं ट्रैक्टर से काम करवाया गया. ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत परेशानी नहीं हो. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार हवेली खड़गपुर के ग्रामीण एवं शहरी इलाके में छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ ही साज-सज्जा की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर के सद्भावना घाट पर बड़ी दुर्गा स्थान समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से अस्थायी पैदल पुल बनाया गया है. समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुल का निर्माण किया. इस कार्य में रजनीश झा, आलोक सिंह, मेहुल कुमार, राहुल झा, मनीष कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. मनी नदी एवं सद्भावना घाट का जायजा तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी ने लिया. इस दौरान उनके साथ एसडीओ वसीम अहमद, बीडीओ विनय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष राजेश राय, अवर निरीक्षक अविनाश चंद्र, प्रखंड प्रमुख निरंजन निषाद मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया छठघाटों की सफाई
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया छठघाटों की सफाई फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : घाटों की सफाई करते युवक प्रभात खबर टोली, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद बनाया और आस-पड़ोस में वितरित किया. साथ ही छठ घाटों की भी साफ-सफाई की और लाइटिंग की व्यवस्था की गयी. सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement