भैया दूज व बंगाली समुदाय ने भाई फोटा पर्व मनाया फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : भाई के माथे पर तिलक लगाती बहना प्रतिनिधि : तारापुर —————शुक्रवार को एक ओर जहां कायस्थ परिवार द्वारा भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भैया दूज पर्व मनाया गया. वहीं दूसरी ओर बंगाली समुदाय द्वारा भाई फोटा उर्फ टीका का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस त्योहार में भाई अपने बहन के घर जाकर टीका लेते हैं एवं बहन के घर का बना भोजन ग्रहण करते हैं. साथ ही बहन को उपहार भी देते हैं. बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर भाई के लंबी आयु की कामना करती है. मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त टीका के दिन ही अपनी बहन यमुना नदी के पास टीका लेने गये थे. उसी समय से यह परंपरा चली आ रही है. टीका में बहन अपने भाई को परोल के फुल एवं पान के पत्ते में सुपाड़ी व मटर के सुखे दाने जिसे बजड़ी कहा है मिठाई के साथ देती है. बजड़ी देने का अर्थ होता है कि जिस प्रकार बजड़ी मजबूत होता है. उसी प्रकार भाई भी ब्रज के समान मजबूत हो. धौनी, माधोडीह, मोहनगंज, लखनपुर, रहमतपुर, मासूमगंज, बढ़ौनिया, हरिवंशपुर, मालड़ा, पड़भाड़ा, कसबा सहित दर्जनों गांवों में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया.
BREAKING NEWS
भैया दूज व बंगाली समुदाय ने भाई फोटा पर्व मनाया
भैया दूज व बंगाली समुदाय ने भाई फोटा पर्व मनाया फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : भाई के माथे पर तिलक लगाती बहना प्रतिनिधि : तारापुर —————शुक्रवार को एक ओर जहां कायस्थ परिवार द्वारा भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भैया दूज पर्व मनाया गया. वहीं दूसरी ओर बंगाली समुदाय द्वारा भाई फोटा उर्फ टीका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement