मुंगेर : मुंगेर में एक बार फिर से विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. पुलिस पर अपराधी हावी हो रहा है और लगातार हत्यारों का दौर चल रहा है. पिछले तीन माह में एक छात्र सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी है. कुछ मामलों में पुलिस ने कांड का उद्भेदन भी किया है.
किंतु जिस प्रकार हत्याओं का दौर चल रहा है उससे आम लोगों में भय का माहौल है. मुंगेर जिले में कहीं आतंकी संगठन के तर्ज पर सर कलम कर हत्या किया जा रहा है तो कहीं दिन दहाड़े गोलियों से छलनी की जा रही. यहां तक कि अपराधी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी को भी अपना निशाना बना रहे हैं. अपराधियों का क्रूर व बेरहम तरीका देख लोग दहशत में आ गये हैं.
कब कहां हुई हत्या * 22 अगस्त : हवेली खड़गपुर प्रखंड के चौखट गांव निवासी पांचू कोड़ा की हत्या. * 27 अगस्त 2015 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान में अंबे चौक निवासी अरविंद उर्फ तोता यादव की गोली मार कर हत्या. * 27 अगस्त : हवेली खड़गपुर के गोबड्डा के हरकुंडा पहाड़ पर बमबम मंडल की हत्या धारदार हथियार से कर दी.
* 12 सितंबर 2015 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान अंबे चौक पर विकास उर्फ लव कुमार की गोली मार हत्या * 23 सितंबर 2015 : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी रामदीरी निवासी राजनीति मंडल की हत्या एवं धरहरा प्रखंड के बिलोखर गांव के कुएं से शव बरामद.* 28 सितंबर 2015 : धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में अपराधियों ने अनिल चौधरी और राजीव चौधरी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी.
30 सितंबर 2015 : पूरबसराय ओपी क्षेत्र के रेलवे गुमटी नंबर पांच पर मो. सरफराज की गोली मार कर हत्या. * 9 अक्तूबर 2015 : नयारामनगर के लोहचा पाटम में ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मी मंडल की अपराधियों ने गोली कार की हत्या.* 24 अक्तूबर 2015 : धरहरा थाना क्षेत्र के लड़ैयाटांड में दिनेश्वर मांझी एवं भूदेव कोड़ा की तीर विजल एवं पत्थर से कूच-कूच कर की हत्या. * 28 अक्तूबर 2015 : अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में कृषि विभाग के कर्मचारी दिनेश्वर मंडल की गोली मार कर हत्या.
29 अक्तूबर 2015 : वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के राजमिस्त्री सतीश कुमार कुशवाहा की हत्या कर शव को गंगा में फेंका. * 1 नवंबर 2015 : असरगंज थाना क्षेत्र के सुजुआ में 15 वर्षीय छात्र कुंदन कुमार की गला रेत कर सर धड़ से कलम कर दिया. * 1 नवंबर : तारापुर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र के सरौना गांव में नीलम देवी की कुदाल से वार कर हत्या.
6 नवंबर 2015 : तारापुर थाना क्षेत्र के बेलबिहमा में अधेड़ काली चरण बिंद की गला रेत कर हत्या. * 10 नवंबर 2015 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में युवक संजय कुमार महतो एवं शामपुर ओपी क्षेत्र के धपड़ी मोड़ पर युवक शंकर सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या.