अस्पताल कर्मी के घर चोरी जमालपुर. एक ओर श्रद्धालु बुधवार की रात्रि दीपों का त्योहार दीपावली मनाने में लगे हुए थे वहीं दीपावली मनाने अपने घर गये एक स्वास्थ्य कर्मी के घर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया. घर वालों ने गुरुवार को इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.मामला इस्ट कॉलोनी थाना का है. प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी नीतीश कुमार नया गांव क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है. बुधवार की रात जब पूरे क्षेत्र में दीपावली की गहमा-गहमी चल रही थी तभी अज्ञात चोर उसके मकान में लगे ताले को तोड़ कर भीतर प्रवेश कर गया तथा वहां रखी बेशकीमती सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीडि़त ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है जिसमें उसने पच्चीस हजार रुपये नकद तथा सोने का एक जोड़ी कान की बाली चोरी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
अस्पताल कर्मी के घर चोरी
अस्पताल कर्मी के घर चोरी जमालपुर. एक ओर श्रद्धालु बुधवार की रात्रि दीपों का त्योहार दीपावली मनाने में लगे हुए थे वहीं दीपावली मनाने अपने घर गये एक स्वास्थ्य कर्मी के घर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया. घर वालों ने गुरुवार को इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement