जमालपुर : दीपावली के दूसरे दिन गुरुवार को क्षेत्र में गौ पालकों ने पारंपरिक रूप से गोवर्द्धन पूजा मनाया. गृहस्थों ने अपने गौ धन की पूजा अर्चना की. वहीं विश्व प्रसिद्ध जमालपुर की काली पहाड़ी पर निर्माणाधीन श्री कृष्ण-बलराम-राधा मंदिर में गोवर्द्धन पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा के उपरांत छप्पन भोग लगाया गया.
मंदिर परिसर में आयोजित विशेष पूजा समारोह का नेतृत्व मंटू कुमार यादव ने की. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मंदिर में इसी वर्ष से गोवर्द्धन पूजा का आयोजन किया गया है. इस मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पिछले कई वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
विशेष पूजा के उपरांत गौ पूजन किया गया तथा बाद में भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया. इस मौके पर अनिल कुमार यादव, रामबिलास दिवाकर, नागेश्वर यादव, प्रदीप यादव, राजा राम यादव, अवधेश यादव, लखन प्रसाद, प्रतिमा चौरसिया तथा सार्जन यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.