मारपीट की घटना में प्राथमिकी
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की संध्या मारपीट की घटना को लेकर जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीडि़त तथा इस्ट कॉलोनी थाना के नयागांव टेढ़ी गली निवासी दीपक कुमार गुप्ता ने इस संबंध में अपने आवेदन में कहा है कि मो शमीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट की तथा उसके गले से सोने का एक चेन तथा चौदह सौ रुपये भी छीन लिये.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.घरेलु विवाद में मारपीट, दो घायलमुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी सत्यनारायण शर्मा की पत्नी कंचन देवी एवं रामदेव शर्मा की पत्नी रीता देवी के बीच मंगलवार को घरेलू विवाद में जम कर मारपीट हो गयी.
जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गयी. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.