36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम से आज निकलेगा फैसला, किसे मिलेगा ताज

इवीएम से आज निकलेगा फैसला, किसे मिलेगा ताज प्रतिनिधि, मुंगेर इवीएम से रविवार को जिले के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में किसे विजय श्री का ताज मिलेगा या कौन इस दंगल से बाहर होगा इसका निर्णय होना है. तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में इस […]

इवीएम से आज निकलेगा फैसला, किसे मिलेगा ताज प्रतिनिधि, मुंगेर इवीएम से रविवार को जिले के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में किसे विजय श्री का ताज मिलेगा या कौन इस दंगल से बाहर होगा इसका निर्णय होना है. तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में इस बार कांटे का टक्कर रहा और मुकाबला महागठबंधन व एनडीए के बीच आमने-सामने का है. इसलिए प्रत्याशियों के दिल का धड़कन भी तेज हो गया है. किस सीट पर कमल खिलेगा या कहां तीर चलेगी यह जानने के लिए लोगों में भी काफी उत्साह है. जिले के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 14 उम्मीदवार, तारापुर से 13 व जमालपुर से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुंगेर विधानसभा प्रत्याशी का नाम दल सहबद्धता कमलेश्वरी मंडल बहुजन समाज पार्टी प्रणव कुमार भारतीय जनता पार्टी विजय कुमार विजय राष्ट्रीय जनता दल सैयद मो. जावेद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अरविंद कुमार सकलोपा दीनानाथ चौधरी बमुपा देवेंद्र प्रसाद शर्मा एआइएफबी नचिकेता समता पार्टी वीरेंद्र भारती व्यवसायी किअमोसुबोध वर्मा निर्दलीय वासुदेव शर्मा निर्दलीय जमुनालाल श्रीवास्तव निर्दलीय चंद्रशेखर सिंह चांद निर्दलीय कपिलदेव यादव निर्दलीय —————————जमालपुर विधानसभा कपिलदेव दास बहुजन समाज पार्टी शैलेश कुमार जनता दल यू हिमांशु कुमार लोक जनशक्ति पार्टी नित्यानंद चौधरी व्यवसायी किअमो पप्पू यादव समाजवादी पार्टी प्रमोद कुमार एसयूसीअइ (कम्युनिस्ट) संजय कुमार सिंह शिवसेना हरि प्रसाद महतो निषाद सकलोपा अर्जुन कुशवाहा निर्दलीय चंद्र नारायण सिंह निर्दलीय राजीव नायक निर्दलीय संजय सिंह यादव निर्दलीय ————————तारापुर विधानसभा डॉ मेवालाल चौधरी जनता दल यू सागर सुमन सिंह सीपीआइ सीताराम दास बसपा अनीता देवी जअपा (लोकतांत्रिक) कृष्णदेव साह एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) गोपाल कृष्ण वर्मा शिवसेना रामप्रसाद साह आम और हम पार्टी विजय कुमार सिंह रासद शकुनी चौधरी हम (सेकुलर) संजय कुमार झामुमो अनिल कुमार सिंह निर्दलीय अमरेश्वर कुमार निर्दलीय कर्मवीर कुमार भारती निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें