दीपावली व छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई का निर्देश फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : जमालपुर थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग प्रभात खबर टोली, मुंगेर दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांतिपूर्ण वातावरण में दीपावली व काली पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ ही छठ घाटों की सफाई करने का निर्णय लिया गया. जमालपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की. मुख्य अतिथि बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर थे. उन्होंने कहा कि दीपावली व काली पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करना है. इसके लिए जिला मुख्यालय से कुछ दिशा निर्देश भी प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में जमालपुर में सभी काली पूजा समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन 13 नवंबर को संपन्न होगा. इसके लिए आवश्यक रूप से सभी प्रतिमाओं को उस दिन दोपहर तीन बजे प्रतिमाओं को ट्रॉली पर रखा देना होगा. साथ ही जुबलीवेल चौक स्थित महावीर मंदिर में आरती के लिए प्रतिमाओं को वहां पहुंचाना होगा. उन्होंने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा के दौरान डीजे तथा राजनीतिक झांकियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा. मौके पर विभिन्न पूजा समिति के प्रतिनिधि चौधु राम, पवन भगतख् रवींद्र कुमार, शिवचरण राय, मंटू कुमार यादव, रामेश्वर पासवान तथा मुरारी सिंह आदि उपस्थित थे.संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सुपौर जमुआ स्थित खेल मैदान में काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें ग्रमीणों के सहयोग से शांतिपूर्वक काली पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. युवाओं के निर्देशानुसार इस वर्ष स्थानीय कलाकारों द्वारा 12 नवंबर को सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह, सचिव ओमशंकर सिंह, उपसचिव फणीभूषण सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद थे. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, असरगंज थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली व काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने पर्व के मौके पर गश्ती तेज व जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने की बात कही. सीओ व बीडीओ ने 13 नवंबर की रात्रि तक प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश पूजा समिति के सदस्यों को दिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने समिति के लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अलखदेव शर्मा, डॉ विनय शंकर सिंह, मुखिया कृष्णानंद आदि मौजूद थे.हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने की. बैठक में दीपावली व छठ को देखते हुए साफ-सफाई और विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही छठ घाटों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाय. साथ ही 13 नवंबर की रात तक किसी भी हालत में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाय. मौके पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, प्रमुख निरंजन निषाद, बीडीओ विनय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, चंदन कुमार, मनोरंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दीपावली व छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई का नर्दिेश
दीपावली व छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई का निर्देश फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : जमालपुर थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग प्रभात खबर टोली, मुंगेर दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांतिपूर्ण वातावरण में दीपावली व काली पूजा मनाने का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement