35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय टीम का चयन, भागलपुर में होगी प्रतियोगिता

मुंगेर: न्यु पुलिस लाइन के मैदान में चल रहे क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता-2013 में बुधवार को जहां प्रक्षेत्र स्तरीय टीमों का चयन किया गया. वहीं अनेक स्पर्धाओं के आयोजन किये गये. प्रक्षेत्र स्तरीय की चयनित टीम आगामी नवंबर के दूसरे सप्ताह में भागलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेगी. वाली बॉल के 10 सदस्यीय […]

मुंगेर: न्यु पुलिस लाइन के मैदान में चल रहे क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता-2013 में बुधवार को जहां प्रक्षेत्र स्तरीय टीमों का चयन किया गया. वहीं अनेक स्पर्धाओं के आयोजन किये गये. प्रक्षेत्र स्तरीय की चयनित टीम आगामी नवंबर के दूसरे सप्ताह में भागलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेगी.

वाली बॉल के 10 सदस्यीय टीम में मुंगेर के राहुल दूबे, अंजन, दीपक, रमण व प्रभुनाथ शुक्ला बेगूसराय के बैजू व कुंदन कुमार, शेखपुरा के संटू व विनय तथा लखीसराय के आजाद कुमार को शामिल किया गया है. इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जय किशोर प्रसाद पांडेय भारोत्ताेलन चयनित किये गये. जबकि बॉक्सिंग टीम में मुंगेर के सभी तीन खिलाड़ी शत्रुघA पासवान, मृत्युंजय काजी एवं अमित साह को शामिल किया गया है. हैंड बॉल के लिए शेखपुरा के राजीव कुमार का चयन किया गया है.

दूसरी ओर तीन हजार मीटर के फाइनल में जमुई जिला बल के सुरेंद्र राम प्रथम, मुंगेर के संजय पासवान द्वितीय तथा खगड़िया के आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहें. जैबलिंग थ्रो में मुंगेर के हवलदार टोपो तथा सिपाही अंजन कुमार क्रमश: प्रथम व तृतीय स्थान पर रहें, जबकि शेखपुरा के रजनीश कुमार पांडेय तीसरे स्थान पर रहें. हाई जंप में एसटीएफ के जवानों का दबदबा रहा. एसटीएफ के राजवंश कुमार प्रथम, संदीप कुमार द्वितीय तथा प्रमोद कुमार तृतीय स्थान पर रहें. डिस्कस थ्रो में भी पहले और दूसरे स्थान के लिए एसटीएफ के जवानों ने ही बाजी मारी. नगेंद्र कुमार प्रथम, प्रमोद कुमार द्वितीय तथा मुंगेर के अंजन कुमार तृतीय स्थान पर रहें. कार्यक्रम का संचालन प्रचारी प्रवर अरविंद कुमार सिंह ने किया. जबकि प्रभारी उपस्कर रामाधार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें