27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइवर माफियाओं ने खाता से उड़ाया 1.92 लाख

मुंगेर :शहर के शादीपुर निवासी संजय कुमार के खाते से साइबर माफियाओं ने किस्त दर किस्त 1 लाख 92 हजार 145 रुपये उड़ा लिये. जब एकाउंट में राशि खत्म हो गयी तो फोन कर माफिया ने यह भी बताया कि आपका एटीएम बैंक में भेज दिया गया है जाकर प्राप्त कर ले. जब एटीएम लेने […]

मुंगेर :शहर के शादीपुर निवासी संजय कुमार के खाते से साइबर माफियाओं ने किस्त दर किस्त 1 लाख 92 हजार 145 रुपये उड़ा लिये. जब एकाउंट में राशि खत्म हो गयी तो फोन कर माफिया ने यह भी बताया कि आपका एटीएम बैंक में भेज दिया गया है जाकर प्राप्त कर ले. जब एटीएम लेने संजय बैंक पहुंचा,

तब तक उसके खाते से राशि की निकासी की जा चुकी थी. पीडि़त ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत भी की. लेकिन हाल तो वही होना है जो अन्य साइबर क्राइम का हुआ. पीडि़त संजय कुमार ने बताया कि 29 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर 8677078406 नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि एसबीआइ एटीएम पटना का पदाधिकारी बोल रहा हूं. आपका एटीएम ब्लॉक है.

एटीएम कार्ड रिलीज कराने के लिए आप किसी दूसरा एटीएम कार्ड का नंबर गारेंटर के तौर पर देना होगा. 30 एवं 31 अक्तूबर को भी उसी नंबर से मुझे एटीएम कार्ड रिलीज के लिए मेरे मोबाइल पर आये कोड की जानकारी मुझसे लिया. साथ ही मुझे यह भी कहा कि जो एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया था. वह रिलीज कर दिया है.

मैं एसबीआइ बाजार ब्रांच 31 अक्तूबर को पहुंचा और कार्ड की जानकारी प्राप्त किया. तो पता चला कि मेरे बंगाल के एसबीआइ के खाते से 1 लाख 92 हजार 145 रुपये तीन किस्त में राशि की निकासी की जा चुकी थी. 1 नवंबर को पुन: फोन आया, पूछने पर उसने अपना नाम राजा, पता फुलवारी सरीफ, पटना एवं व्यवसाय मोबाइल-लैपटॉप दुकान होना बताया. उसने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें