28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधियों ने मिलकर की थी दिनेश्वर की हत्या

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा के समीप 28 अक्तूबर को हुई अनुमंडल कृषि कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस हत्या को मृतक के रिश्तेदार की मिली भगत से क्षेत्र के तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है. हत्याकांड […]

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा के समीप 28 अक्तूबर को हुई अनुमंडल कृषि कर्मी दिनेश्वर मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस हत्या को मृतक के रिश्तेदार की मिली भगत से क्षेत्र के तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है.

हत्याकांड को लेकर गठित टास्क फोर्स की टीम ने जब मामले की छानबीन प्रारंभ की तो हत्या से मृतक के रिश्तेदार का संबंध सामने आया. पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक दिनेश्वर मंडल घर छोड़ कर हलीमपुर अपने ससुराल में रहता था. उसके एक रिश्तेदार से उस क्षेत्र के अपराधी का प्रेम प्रसंग था. उसी अपराधी के साथ 28 अक्तूबर को दिनेश्वर को देखा गया था. उसके साथ दो अन्य अपराधी भी था.

चारों लोग सात बजे शाम में हवाई अड्डा प्रवेश किया और उसी परिसर में बैठ कर शराब पीने लगा. उस दौरान दो-चार लोग उस होकर गुजरा तो अपराधियों ने उसके साथ डांट-फटकार भी किया था. दिनेश्वर जब शराब के नशे में धुत हो गया तो अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इधर क्षेत्र में सभी लोगों ने उन तीनों अपराधियों के साथ दिनेश्वर को देखा था.

पुलिस ने जब छानबीन प्रारंभ की तो सभी अपराधियों की शिनाख्त हो गयी और हत्या के कारणों का भी पता चल गया. हत्या में मृतक के एक नजदीकी रिश्तेदार की संलिप्तता भी सामने आ गयी है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या के कारणों एवं हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें