28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महगामा पंचायत : नहीं खर्च हो रही राशि, विकास ठप

महगामा पंचायत : नहीं खर्च हो रही राशि, विकास ठप प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड का महगामा पंचायत विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा. यहां सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली विकास की राशि खर्च भी नहीं हो पा रही. अलबत्ता पंचायत में सड़क, नाला, पेयजल की स्थिति बदहाल है. उदासीनता का […]

महगामा पंचायत : नहीं खर्च हो रही राशि, विकास ठप प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड का महगामा पंचायत विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा. यहां सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली विकास की राशि खर्च भी नहीं हो पा रही. अलबत्ता पंचायत में सड़क, नाला, पेयजल की स्थिति बदहाल है. उदासीनता का आलम यह है कि पंचायत में कंप्यूटर, अलमीरा, कुरसी, टेबुल एवं जेनेरेटर के लिए जो राशि वित्तीय वर्ष 2013-14 में आयी वह भी यूं ही पड़ा है. बताया जाता है कि महगामा पंचायत में गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीआरजीएफ योजना के तहत 3 लाख 82 हजार रुपये पेयजल, सड़क व नाला सफाई के लिए आयी थी जो खर्च नहीं हो पाया. जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 14 वें वित्त आयोग के तहत 13 लाख 52 हजार रुपये पंचायत को प्राप्त हुआ. यह राशि भी पंचायत के खाते में ही शोभा बढ़ा रहा है. पंचायत के महादलित मखरू मांझी, रेखा देवी, सरोजनी देवी का कहना था कि मुखिया वीणा देवी विकास योजनाओं में कोई दिलचस्पी नहीं लेती. जबकि इंदिरा आवास का कार्य बिचौलिया के माध्यम से संचालित हो रहा है. पंचायत की उपमुखिया राकेश कुमार उर्फ उदय यादव का कहना है कि जब विकास की राशि उपलब्ध है तो उसका खर्च क्यों नहीं हो रहा. इस संदर्भ में मुखिया वीणा देवी से बात की गयी तो वह कुछ भी बताने से तैयार नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें