जमालपुर : रेल कारखाना के विद्युत विभाग कार्यालय में शुक्रवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर आयोजित हुआ. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. शिविर में विद्युत विभाग एवं सीएमटी शॉप के 32 रेलकर्मियों की शिकायतों का निपटारा किया गया.
कर्मचारियों की अधिकतर शिकायतें स्थापना विभाग, लेखा विभाग तथा उप मुख्य अभियंता (कार्य) की गई थी.विद्युत शॉप के देवकी मंडल, विनय प्रसाद मोदी, प्रसाद राम, सुभाष सिंह तथा अर्जुन साह ने एमएसीपी के तहत बकाया भुगतान के संबंध में शिकायत की थी. जिन्हें बताया गया कि उनका मामला लेखा विभाग के पास विधिक्षण के लिए भेजा गया है. वहीं के मनोज कुमार पांडेय ने पदोन्नति एवं कुशल कार्मिक कोटा के संबंध में शिकायत की थी.
जिन्हें बताया गया कि वरीयता क्रम के आधार पर उनको प्रोन्नति मिलेगी. साथ ही कुशल कार्मिक कोटा के तहत तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं करने के कारण उनकी पात्रता स्वीकार्य नहीं हुई. सीएमटी के सुमन भारती ने यात्रा भत्ता, आभाष कुमार ने शिशु शिक्षा भत्ता, कुंदन कुमार दास ने होली डे एलाउंस, रामविलास रजक ने एमएसीपी एरियर के भुगतान के बारे में शिकायत की थी.
राजेंद्र कुमार, एसके पांडेय, सिंगेश्वर प्रसाद, देवाशीष दास, उमेश कुमार, सुधांशु शेखर साह ने अपने अपने रेलवे क्वार्टर की मरम्मती नहीं हो पाने की शिकायत की थी. उन्हें बताया गया कि जोन 2015-16 में कार्य हो जायेगा. सीएमटी की सुमन भारती ने महिला पर्यवेक्षकों के लिए अलग से शौचालय के संबंध में मामला लाया था. बताया गया कि महिला शौचालय का कार्य प्रगति पर है. मौके पर सभी विभागों के डिप्टी तथा डा आरके सिन्हा उपस्थित थे.