मुंगेर: राष्ट्रीय सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर समाहरणालय के सभा कक्ष में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण के लिए संकल्प दिलाया गया. जिलाधिकारी पहले संकल्प को बोलते गये और कर्मचारी उसे दोहराते गये. जिलाधिकारी ने संकल्प दिलाते हुए प्रतिज्ञा पत्र पढ़ा. जिसमें सरकारी कर्मचारियों को ‘‘ हम भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. हम यह भी प्रतिज्ञा करते है कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रुप से कार्य करेंगे. हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे. हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देश वासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे. हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे’’ का संकल्प दिलाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 28 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत यह संकल्प दिलाया जा रहा है. इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. तारापुर से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभागार में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सोमवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी लोक सेवकों को अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने भ्रष्टाचार मुक्ति का संकल्प दिलाया. लोक सेवकों को ‘ हम भारत के लोक सेवक सत्य, निष्ठा से प्रतिज्ञा करते है कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतरन प्रयत्नशील रहेंगे. हम यह भी प्रतिज्ञा करते है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रुप से कार्य करेंगे. हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे तथा अपने सामूहिक प्रयास द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनायेंगे’. इस मौके पर दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लोक सेवकों को दिलायी गयी शपथ
मुंगेर: राष्ट्रीय सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर समाहरणालय के सभा कक्ष में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण के लिए संकल्प दिलाया गया. जिलाधिकारी पहले संकल्प को बोलते गये और कर्मचारी उसे दोहराते गये. जिलाधिकारी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement