मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित प्रसव केंद्र में पिछले कई दिनों से टेलीविजन बंद पड़ा है. जिसके कारण वार्ड में भरती मरीजों को मनोरंजन से वंचित रहना पड़ता है. इस संबंध में जब प्रसव केंद्र की परिचारिका से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें मालूम नहीं है कि किस कारण से टेलीविजन बंद है.अस्पताल रोड में नहीं है स्ट्रीट लाइट मुंगेर .
शहर के अस्पताल रोड में पिछले कई वर्षों से लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण राहगीरों को रात्रि के समय खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि इस रोड में चौबीस घंटे राहगीरों का आना- जाना लगा रहता है. किंतु नगर निगम को शायद इसकी जानकारी नहीं है.
जिसके कारण यह पथ उपेक्षाओं का दंश झेलने को विवश है.पटेल व इंदिरा की जयंती 31 कोमुंगेर . लव कुश चेतना समिति के तत्वावधान में आगामी 31 अक्तूबर को एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक पर समारोहपूर्वक सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जायेगी. यह जानकारी समिति के सचिव लाल बहादुर सिंह ने दी.