28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना के ढाई साल बाद भी कुष्ठ रोगियों को नहीं मिल रहा लाभ

मुंगेर : शहर के हाजीसुजान स्थित कुष्ठ अस्पताल में सम उत्थान संस्था द्वारा सोमवार को कुष्ठ प्रभावितों की एक सभा आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने की. सभा के उपरांत जिलाधिकारी को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना का लाभ रोगियों को दिलाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा. […]

मुंगेर : शहर के हाजीसुजान स्थित कुष्ठ अस्पताल में सम उत्थान संस्था द्वारा सोमवार को कुष्ठ प्रभावितों की एक सभा आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने की. सभा के उपरांत जिलाधिकारी को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना का लाभ रोगियों को दिलाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.

उन्होंने कहा कि 18 मार्च 2013 में सरकार ने बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना प्रारंभ की. जिसके तक जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में शिविर लगाकर योजना का लाभ कुष्ठ रोगियों को दिलाना था. लेकिन एक भी शिविर नहीं लगाया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद, प्रदेश सचिव सोमेश्वर दूबे ने कहा कि एक वर्ष पूर्व मुंगेर योजना का लाभ कुष्ठ रोगियों को लाभ दिलाने के लिए धरना दिया गया. बावजूद मुंगेर में योजना को लागू नहीं किया गया.

आज तक मात्र मुंगेर सदर के 18 लाभुकों को छोड़कर किसी भी प्रखंड में इसका लाभ कुष्ठ रोगियों को नहीं मिला. राम बेराई साह ने कहा कि इस योजना के तहत कुष्ठ प्रभावित ग्रेड 2 को हरेक माह 15 सौ रुपया की क्षति हो रही है. जिस पर जिला प्रशासन को गंभीर होकर योजना को चालू करे. ताकि कुष्ठ रोगियों को उसका अधिकार मिल सके. मौके पर दीप नारायण प्रसाद, मरजीना खातुन, रजीना खातुन, शेख जमील, मो. यासीन, समुदा खातुन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें