युवाओं के कला कौशल देख अचंभित हुए लोग फोटो संख्या : 10,11,12फोटो कैप्सन : अस्त्र के साथ अखाड़ा समिति के लोग व करतब दिखाते युवा व बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेर देवी दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में अखाड़ा समिति के युवाओं ने अपने अद्भुत कला कौशल से लोगों को अचंभित कर दिया. युवाओं के मनमोहक व आकर्षक करतब लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. जब युवा लाठी, भाला व तलवार लेकर अखाड़ा में कूदते तो लोग उसके उत्साहबर्द्धन के लिए कभी जय मां दुर्गे का जयघोष करते तो कभी तालियां बजा कर उन्हें प्रोत्साहित करते. यूं तो पहली पूजा से ही दुर्गा स्थानों में युवाओं का लाठी, भाला, तलवार व क्रीच से खेल प्रारंभ हो जाता है. लेकिन मुख्य कौशल का प्रदर्शन विसर्जन शोभा यात्रा में किया गया. मां दुर्गा के ट्रॉली के आगे पूजा समिति का अखाड़ा और अखाड़ा में शामिल युवा लाल-पीले गंजी पहने अपने पारंपरिक अस्त्रों से मनमोहक कलाबाजी दिखा रहे थे. इस कलाबाजी में न सिर्फ युवा बल्कि छोटे-छोटे बच्चों के अद्भुत कौशल को देख कर लोग काफी आनंदित हुए. वहीं बेकापुर बजरंग बली दल (लाल गंजी ) द्वारा माधवी, पंच अजूबा, डकैती, क्रांति चरमुखी फरसा, काटा वाला गदा, भाला, युवतियों द्वारा आत्म सुरक्षा का प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व जयराज कुमार कर रहे थे. माधवी के खेल में एक राजा को गिरफ्तार कर उसके साम्राज्य को खत्म कर दिया जाता है और पिंजरे में राजा को बंद कर आग लगा दिया जाता है. जिसके बाद राजा अपने बुद्धि व शक्ति का परिचय देते हुए राजा अपने साम्राज्य को वापस ले आता है. साथ ही क्रांति के खेल में छोटू कुमार, आत्म सुरक्षा में पूजा कुमारी, राजेंद्र साव, बुजुर्ग एक बच्चा अंकित कुमार अपनी भूमिका निभाया. इसके साथ ही श्याम शर्मा तिरशूल, कांटा गदा में श्रवण, पप्पू, संतोष, राजेश, श्याम साव ने बेहतरी कलाबाजी का प्रदर्शन लोगों का मनमोह लिया.
BREAKING NEWS
युवाओं के कला कौशल देख अचंभित हुए लोग
युवाओं के कला कौशल देख अचंभित हुए लोग फोटो संख्या : 10,11,12फोटो कैप्सन : अस्त्र के साथ अखाड़ा समिति के लोग व करतब दिखाते युवा व बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेर देवी दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में अखाड़ा समिति के युवाओं ने अपने अद्भुत कला कौशल से लोगों को अचंभित कर दिया. युवाओं के मनमोहक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement