मुंगेर : प्रखंडों में माता के पट खुलते ही मंगलवार को प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चारों ओर मां दुर्गे के जयघोष से गुंजायमान होने लगा. सभी के मुंह से जय माता दी निकल रहा है. हवेली खड़गपुर, असरगंज एवं टेटियाबंबर में भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो देर रात तक जारी रहा.
साथ पुलिस जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. जिससे उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा समितियों द्वारा पंडाल को जहां भव्य रूप दिया गया है. वहीं रोशनी की व्यापक व्यवस्था की गयी. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी.
क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जहां भक्ति का आवेग फूट पड़ा वहीं मेले में भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा था. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर में पट खुलते ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. धौनी के कृष्ण काली भगवती मंदिर, दुर्गा मंदिर, मोहनगंज स्थित बंगाली दुर्गा मंदिर, नयी दुर्गा मंदिर, उल्टानाथ महादेव मंदिर, रणगांव दुर्गा मंदिर, भगलपुरा दुर्गा मंदिर में मंदिर का पट खोल दिया गया. पूजा पंडाल में मेले देखने आये लोगों की भीड़ का उत्साह काफी चरम पर था.
सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये है. धोनी काली एवं दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए आने लगे. देर संध्या में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा पुस्तक एवं कलम को माता के समक्ष अर्पण किया गया. जबकि शुद्ध घी के चिराग जलाये गये.