मुंगेर : शारदीय नवरात्र के महासप्तमी पर मंगलवार को मां देवी दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने मां का पट खोला और लोगों ने देवी दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन किया. महासप्तमी को देवी दुर्गा के काल रात्रि रूप की आराधना की गयी. मुंगेर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर में जब पंडितों ने मां का पट का खोला तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दिव्य दर्शन के लिए खड़े थे.
पट खुलते ही छोटी दुर्गा स्थान, चौक बाजार दुर्गा स्थान, कासिम बाजार, चुआबाग, दलहट्टा, मंडल कारा स्थित दुर्गा स्थान, पूरबसराय, मोगल बाजार, वासुदेवपुर, लाल दरवाजा, 2 नंबर गुमटी, रिफ्यूजी कॉलोनी, कल्लूबाड़ा, बड़ी बाजार, सफियाबाद, नौलक्खा सहित सभी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इसके साथ ही दुर्गा पूजा का मेला भी प्रारंभ हो गया. इधर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चंडिका स्थान में संध्या में निशा पूजा व श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. यहां भव्य महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं महाष्टमी व्रत को लेकर देर रात से ही श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर चंडिका स्थान पहुंचे और मां का दर्शन किया.डालिया खरीदते श्रद्धालु मुंगेर : शारदीय नवरात्र का महाअष्टमी एवं महानवमी एक ही दिन बुधवार को होगा. महाअष्टमी पर महिलाओं द्वारा डालिया चढ़ाया जाता है. जिसके कारण बाजार में डालिया खरीदने के लिए श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ लगी रही. डालिया में मां के सुहाग की सामग्री चढ़ायी जाती है.
महाअष्टमी को देवी दुर्गा के आंठवें रूप महागौरी की पूजा की जाती है जो सबों के लिए मंगलकारी है. पंडितों के अनुसार आश्विन शुक्ल अष्टमी बुधवार की प्रात: तक ही है. जिसके कारण सुबह में ही मां देवी दुर्गा को डालिया चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही आज ही हवन व कन्या पूजन किया जायेगा.