27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के निजीकरण का विरोध करेगी जनता : ब्रह्मानंद मंडल

रेलवे के निजीकरण का विरोध करेगी जनता : ब्रह्मानंद मंडल साजिश के तहत बंद की जा रही स्पेशल क्लास अप्रेंटिश की पढ़ाई फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल प्रतिनिधि, मुंगेरनीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया ने अपना बयान जारी कहा कहा है कि रेलवे के हर […]

रेलवे के निजीकरण का विरोध करेगी जनता : ब्रह्मानंद मंडल साजिश के तहत बंद की जा रही स्पेशल क्लास अप्रेंटिश की पढ़ाई फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल प्रतिनिधि, मुंगेरनीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया ने अपना बयान जारी कहा कहा है कि रेलवे के हर क्षेत्र का शीघ्र ही निजीकरण कर दिया जायेगा. वहीं जमालपुर स्थित इरमी में स्पेशल क्लास अप्रेंटिश की पढ़ाई को भी अब बंद करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिससे जमालपुर कारखाना में एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग चुका है. ये बातें पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही.उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रेलवे का एक भी क्षेत्र निजीकरण से बचने वाला नहीं है जो आम जनों के लिए काफी घातक होगा. आजाद भारत तो दूर की बात अंगरेजों ने जो दिया उसे भी छिनने की कोशिश की जा रही है. अंगरेजों ने जमालपुर में इरिमी की व्यवस्था दी थी, जिसे अब कारपोरेट जगत के हाथों में सौंपने की साजिश आरंभ कर दी गयी है. आजादी के समय जमालपुर रेल कारखाना में 22 हजार कर्मी थे. किंतु अब वह घट कर 8.5 हजार रह गये हैं. जबकि पूर्व के अनुसार आबादी में व्यापक पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है. हाल यह है कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या दिन ब दिन गहराते ही जा रही है. इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि मुंगेर व जमालपुर की जनता के बीच जाकर उन्हें संगठित करेंगे. इसके लिए जल्द ही एक ऐसी मजबूत संगठन तैयार की जायेगी, जिसमें सबों की भागीदारी हो, जो समाज के लोगों के बीच जाकर उन्हें संगठित करने का काम करेंगे. मौके पर राजेंद्र पटेल, रघुवीर प्रसाद सिन्हा, हर्ष नारायण झा, विमलेंदु राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें