मुंगेर : एक ओर जहां माता दुर्गा की आराधना में पूरा शहर डूबा हुआ है. वहीं दूसरी ओर जय माता दी के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. शहर में जहां बड़ी माता की पूजा अर्चना के लिए सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. वहीं शक्तिपीठ चंडिका स्थान में मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
चंडिका स्थान में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु मध्य रात्रि के बाद से ही उत्तरवाहिनी गंगा कष्टहरणी घाट पहुंच कर स्नान करते हैं तथा गंगा जल लेकर माता चंडिका के गर्भ गृह में जाकर जल अर्पित करते हैं. महिला व पुरुष श्रद्धालु अलग-अलग कतारों से मंदिर में मत्था टेक कर अपने परिवार की मंगल कामना कर रहे हैं.
वहीं माता को चुनरी चढ़ा कर व नारियल फोड़ कर लोग मन्नतें मांगते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से दुर्गापूजा का दिन बीतते जा रहा है उसी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ शक्तिपीठ में बढ़ते ही जा रही है. श्रद्धालुओं का मानना है कि महाअष्टमी के दिन चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी. इधर जिला प्रशासन ने चंडिका स्थान में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात की है. जिसमें महिला कांस्टेबुल भी शामिल है.