27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कष्टहरणी घाट बना खतरनाक

कष्टहरणी घाट बना खतरनाक मुंगेर : जिले का सबसे प्रमुख गंगा घाट कष्टहरणी श्रद्धालुओं के लिए इन दिनों काफी खतरनाक हो गया है. घाट पर दलदल की स्थिति काफी अधिक हो जाने के कारण गंगा में प्रवेश करते ही लोगों के पैर फंसने लगता है. इतना ही नहीं दूसरे ही कदम पर अचानक गहराई में […]

कष्टहरणी घाट बना खतरनाक

मुंगेर : जिले का सबसे प्रमुख गंगा घाट कष्टहरणी श्रद्धालुओं के लिए इन दिनों काफी खतरनाक हो गया है. घाट पर दलदल की स्थिति काफी अधिक हो जाने के कारण गंगा में प्रवेश करते ही लोगों के पैर फंसने लगता है. इतना ही नहीं दूसरे ही कदम पर अचानक गहराई में लोग चले जाते हैं. जिसके कारण स्नान करने में श्रद्धालुओं को संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.जर्जर पथों पर लग रहे माता के जयकारेमुंगेर : शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु शहर की जर्जर पथों पर ही माता के जयकारे लगाने को विवश हैं.

प्रतिदिन सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर नंगे पांव माता चंडिके के दर्शन को निकल पड़ते हैं. गंगा घाट से चंडिका स्थान जाने वाली पथ काफी जर्जर हो गयी है. जिसके कारण श्रद्धालुओं कई जगहों पर ठोकर खाने पर रहे हैं. दो नंबर गुमटी, तीन नंबर गुमटी व लाल दरबाजा होकर चंडिका स्थान जाने वाली पथ काफी जर्जर हो चुकी है.

पथ में कहीं गड्ढे तो कहीं रोड़े पड़े हुए हैं. जो श्रद्धालुओं के लिए परेशानी सबब बन चुका है.पेयजल का मशीन खराब मुंगेर : सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में लगे शुद्ध पेयजल का मशीन खराब हो जाने के कारण मरीजों को पेयजल के लिए खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि यह मशीन पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है.

किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. इस संबंध में जब भी अस्पताल प्रबंधक से बात की जाती है तो वे उसे ठीक कराने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. वहीं अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक भी इस संबंध में गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.-दुर्गापूजा पर छात्रों ने की सफाई संग्रामपुर : संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में दुर्गापूजा के मौके पर रविवार को छात्रों ने सफाई अभियान चला कर दुर्गा मंदिर के ईदगिर्द व अस्पताल चौक पर साफ-सफाई की.

प्रात:काल से ही छात्र सड़कों पर झाड़ू लगा कर साफ-सफाई अभियान में भिड़ गये. सड़कों एवं दुर्गा मंदिर परिसर में जल का छिड़काव कर उसे साफ सुथरा किया. स्थानीय लोगों ने इसके लिए छात्रों को साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें