22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान जब्त किये गये 35.29 लाख में 20.28 लाख रिलीज

मुंगेर : विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसएसटी की टीम लगातार रुपया पकड़ रहे थे. जिससे आम लोगों में खलबली मच गयी. अब जबकि रिकभरी की गयी राशि को विमुक्त किया जा रहा है तो लोगों के चेहरे पर खुशी है. मुंगेर जिले में कुल 35.29 लाख रुपये जब्त किये गये […]

मुंगेर : विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसएसटी की टीम लगातार रुपया पकड़ रहे थे. जिससे आम लोगों में खलबली मच गयी. अब जबकि रिकभरी की गयी राशि को विमुक्त किया जा रहा है

तो लोगों के चेहरे पर खुशी है. मुंगेर जिले में कुल 35.29 लाख रुपये जब्त किये गये थे. जिसमें से अबतक 20.28 लाख रुपये को संबंधित पक्ष को लौटा दिया गया.

विदित हो कि निर्वाचन आयोग का निर्देश था कि चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक की राशि एक व्यक्ति लेकर यात्रा नहीं कर सकते. इसकी जांच के लिए जिले के कई स्थानों पर चेक पोस्ट लगाये गये थे.

जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में एसएसटी की टीम लगातार वाहन चेकिंग कर रुपया पकड़ रही थी. मुंगेर जिले में 21 लोगों से 35 लाख 29 हजार 953 रुपये बरामद किये गये थे. इसमें नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट, बैंक के लॉन रिकवरी एजेंट व व्यवसायी शामिल थे. लगातार रुपये पकड़े जाने के कारण लोगों में खलबली मच गयी थी.

लोग 20-30 हजार रुपये लेकर भी चलने में भी परहेज करने लगे थे. अब जब चुनाव खत्म हो गया तो लोग रुपये के संबंध में विस्तृत ब्योरा उपलब्ध करा रहे हैं और रुपये विमुक्त करने वाले टीम के सदस्य कागजात के आधार पर रुपये को विमुक्त कर रहे है. 15 लोगों को लौटायी गयी राशि नाम लौटायी गयी राशि सुधीर कुमार 1,62,500 समीर कुमार 72,500 नवोद मंडल 60,000 प्रदीप कुमार 3,31,540 बलराम कु. पंडित 51,225 कन्हैया प्र. भगत 89,920 रणजीत कुमार 62,640 कर्ण कुमार मदेशिया 55,900 विरजू 1,32,200कुंदन कुमार 1,00,000पुरूषोत्तम कुमार 87,580हिमांशु राय 54,638 मनोज कुमार 74,700 शाहिद कुमार 93,000 रवि कुमार चौधरी 6,00,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें