7. जमालपुर विधानसभा : बिहार का फैसला वोटिंग प्रतिशत : 53.90 2010 विधानसभा : 48.96 2014 लोकसभा : 51.2 ——————————जज्बाफोटो संख्या : जमालपुर 22 फोटो कैप्सन : कैलाश देवी जमालपुर : 80 वर्षीया कैलाश देवी मतदान कर काफी खुश थी. कहा पहले मतदान के दो चार दिन पूर्व ही लोग तैयारी में लग जाते थे. अब फास्ट जीवन शैली का युग आ गया है. फिर भी हृदय रोग से पीडि़त होने के बाद भी पैदल चल कर अपने परिजनों के सहारे मतदान किया. कहा सबों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. —————————जुनूनफोटो संख्या : जमालपुर 14 फोटो कैप्सन : खुशबू कुमारी जमालपुर : फरदा की खुशबू कुमारी ने कहा कि वह बीए की छात्रा है और अच्छी तरह जानती है कि लोकतंत्र में एक एक वोट कीमती है. ऐसे में अपना सब काम छोड़ वोट देने आई है. उसने छात्र समुदाय को मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की वकालत भी की.————————ये भी हुआ * पाटम उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 194 पर पारा मिलिटरी फोर्स के जवानों ने धूम्रपान व तंबाकू निषेध बूथ की धज्जी उड़ा दी. उन्होंने स्वयं अपने हाथों से तंबाकू बना कर मतदान कार्य में जुड़े कर्मियों को खिलायी. * जमालपुर के पीडी हाई स्कूल केंद्र संख्या 112 पर मॉक पोल के दौरान इवीएम मशीन खराब हो गया. जिसके कारण एक घटा तक मतदान बाधित रहा. * जमालपुर शहर के नयागांव हरि सभा मतदान केंद्र संख्या 135, 136 एवं 137 पर गुप्त मतदान की धज्जियां उड़ गयी. तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को बता रहे थे. * इंदरूख मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर वोगस मतदान को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ और मामले को शांत करने पहुंची पुलिस के जवानों पर ग्रामीणों ने पथराव किया. जिसमें मुंगेर के प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी सहित चार कर्मी घायल हो गये. —————————-यूं बढ़ता-घटता रहा वोटिंग प्रतिशत ऐसे पड़े वोट 7 बजे : 6.1 % 8 बजे : 10.2 % 9 बजे : 16.48 %10 बजे : 23.6 %11 बजे : 30.2 %12 बजे : 34.70 % 1 बजे : 39.87 % 2 बजे : 46.7 % 3 बजे : 53.90 %—————————-एक वोट खुद के लिए भीफोटो संख्या : जमालपुर 4फोटो कैप्सन : सपा प्रत्याशी पप्पू यादव नगर परिषद जमालपुर के बूथ संख्या 132 पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पप्पू यादव ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि जमालपुर की जनता के सुख दुख में सपा हमेशा शामिल रही है. उन्होंने कहा कि खुद के लिए मतदान करना एक सुखद अनुभव है. ———-फोटो संख्या : जमालपुर 3 फोटो कैप्सन : लोजपा प्रत्याशी हिमांशु कुंवर एनडीए के लोजपा प्रत्याशी हिमांशु कुंवर ने बूथ संख्या 88 उच्च विद्यालय फरदा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता का समर्थन प्राप्त है. भारी मतों से जीत हासिल करेंगे और जनता की आशा और आकांक्षा पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आज पहली बार मैंने खुद के लिए मतदान किया है. यह जीवन का एक यादगार क्षण है. —————————— प्रतिनिधि : जमालपुर —————जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के कुल 292 मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया. मतदान में जहां नये मतदाताओं ने नई ऊर्जा के साथ हिस्सा लिया वहीं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने परिजनों के सहारे केंद्र पहुंच कर मतदान किया. जमालपुर में कुल 53.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 44.96 प्रतिशत वोट पड़े थे. जमालपुर के कई केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान विलंब से आरंभ हुआ. वहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित कर मतदान कर्मियों ने अपने पसंदीदों को मत दिलाया. मध्य विद्यालय भेलू जहांगीरा के मतदान केंद्र संख्या 164 में कुल 1,120 मतदाताओं में से प्रात: 7:40 तक 50 ने अपना मत डाले थे. नगर परिषद के बूथ संख्या 133 में 08:15 तक 891 में से 132 ने अपने मतों का प्रयोग किया था. हरिसभा नयांगांव में कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां 08:30 बजे तक केंद्र संख्या 136 के 875 में से 67, केंद्र संख्या 137 के 815 में से 81, केंद्र संख्या 135 ‘क’ के 807 में से 71 तथा केंंद्र संख्या 135 के कुल 835 मतदाताओं में से 135 ने अपने मतों का प्रयोग किया था. हरि सभा में मारवाड़ी पट्टी जमालपुर के मतदाताओं का बूथ बनाया गया था जिसके कारण उन्हें लगभग डेढ़ किलोमीटर चल कर वहां पहुंचना पड़ा था. उच्च विद्यालय फरदा के कुल 1,272 में से 210 मतदाताओं ने 09 बजे तक मतदान कर लिया था. बूथ संख्या 08 कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड धरहरा के 1,040 में से 134 मतदाताओं तथा मध्य विद्यालय पड़हम के बूथ संख्या 85 के 1,088 में 253 ने 10:35 तक अपना वोट दे दिया था. मध्य विद्यालय डकरा सतखजूरिया के बूथ संख्या 90 के 817 में से 398 एवं बूथ संख्या 91 के 655 में से 292 मतदाताओं ने 10:58 तक अपना मतदान कर लिया था. उच्च विद्यालय पाटम में मतदान कम गति से हो रही थी. यहां के बूथ संख्या 193 में कुल 833 वोटरों में से मात्र 275 ने तथा बूथ संख्या 194 के 1,066 में से मात्र 214 मतदाताओं ने ही वोट डाले थे. धरहरा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन के बूथ संख्या 74 में दो बते तक 578 वोट पड़ चुके थे. यहां कुल 1,119 मतदाता थे. मध्य विद्यालय बंगलवा में भी आधे से अधिक मतदाताओं ने दो बजे तक अपना मतदान कर लिया था.नये मतदाताओं में दिखी नयी ऊर्जाविधानसभा चुनाव को लेकर नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने स्वीकार किया कि एक एक मत काफी कीमती है इसलिए मतदान आवश्यक है. फरदा की छात्रा सबिता कुमारी ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को बताते हुए कहा कि पांच वर्ष में एक बार मौका मिलता है. ऐसे में भला शिक्षित समाज मतदान को अनदेखा कैसे कर सकता है. उसने कहा कि उसके साथ परिवार की अन्य महिलाएं भी वोट डालने आई हुई है. शिवकुंड निवासी संजीव कुमार ने कहा कि पहली बार मतदान कर वह काफी खुश है. पहले घर में अपने माता पिता को ही मतदान करने के लिए जाते देखा था. इस बार स्वयं मतदान कर अच्छा लगा. पड़हम की अंशु कुमारी पहली बार वोट देने आई थी. कहा कि उसे सरकार बनाने की प्रक्रिया में शामिल हो कर काफी अच्छा लग रहा है. वह पढ़ी लिखी है इस कारण भी उसे अपनी जिम्मेवारी का अच्छी तरह से एहसास है. पहली बार बूथ तक आने के लिए परिजनों का बेशक सहारा लिया परंतु अब बूथ तक पहुंचने का संकोच मिट गया है. पड़हम की ही रूपम देवी ने कहा कि वह पढ़ी लिखी तो कम है परंतु जानती है कि वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है. उसने कहा कि उसके घर वालों ने भी उसे वोट डालने आने के लिए प्रोत्साहित किया है.—————————-कहीं देर से तो कहीं बाद तक मतदानफोटो संख्या :फोटो कैप्सन :जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था. इसको लेकर जहां मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में प्रात: सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान हुआ वहीं जमालपुर में सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान कराये गये. परंतु इस बीच कई मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ. ऐसा ही मामला बूथ संख्या 112 पीडी हाई स्कूल में हुआ. जहां मोक पॉल के दौरान पता चला कि इवीएम में खराबी है. इसकी सूचना तुरंत मुख्यालय को दी गई. विशेषज्ञ के वहां पहुंचने के बाद लगभग एक घंटा विलंब से वहां मतदान कार्य आरंभ हो पाया. इसको लेकर कुछ देर तक वहां मतदाताओं ने आपत्ति भी जतायी. दूसरी ओर सीताराम कन्या मध्य विद्यालय मोहनपुर में निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी वहां मतदाताओं की कतार लगी हुई थी. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान कराने को लेकर मुख्यालय से दिशा निर्देश लेने जैसी बातें की जा रही थी. इसी बीच जमालपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार संयोग से मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने हस्तक्षेप कर वोटरों का मतदान कराया.कई केंद्रों पर गुप्त नहीं रहा मतदानचुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बावजूद जमालपुर विधान सभा के कई मतदान केंद्रों पर गुप्त मतदान की धज्जियां उड़ायी गई. कई मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को ही इवीएम मशीन के पास मतदाता को कुछ समझाते देखा गया. वहीं दर्जनों मतदान केंद्रों पर इवीएम कक्ष में ही पीठासीन पदाधिकारी को आराम फरमाते या अपना काम करते देखा गया. मतदान केंद्र संख्या 112 पीडी हाई स्कूल के पीठासीन पदाधिकारी से जब इवीएम कक्ष में बैठे रहने के बारे में समाचार संकलन करने पहुंचे संवाददाताओं द्वारा पूछा गया तो वे पत्रकारों पर बरस पड़े तथा वहां तैनात आरपीएफ के एएसआइ से उन्हें बाहर निकालने का आदेश दनदना दिया. इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्वयं उन्होंने भी पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम कक्ष से बाहर रहने को कहा था. ऐसा ही नजारा नयागांव हरिसभा के दो मतदान केंद्रों पर था. वहां मतदाताओं को इवीएम का बटन दबा कर सुरक्षा कर्मी द्वारा गुप्त मतदान की धज्जियां उड़ायी गयी. इवीएम कक्ष में ही अपना काम कर रहे पीठासीन पदाधिकारी ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि जगह की कमी है.मॉडल बूथ के नाम पर खानापूर्तिजमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में दो मॉडल बूथ बनाये गये थे. इन बूथों को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था. पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी. इनमें एक आरबी उच्च विद्यालय पर मॉडल बूथ की पूरी व्यवस्था की गई थी. वहां ” मे आइ हेल्प यू ” का स्टॉल लगाया गया था. जहां डा धनंजय, डा पुतुल कुमारी, फार्मासिस्ट सुदर्शन कुमार, एएनएम वीणा कुमारी तथा सहायक सुभाष कुमार तैनात थे. पर नगर परिषद के मॉडल बूथ पर दिन के दस बजे तक कुछ भी मॉडल नहीं था. वहां लगाये गये शमियाने खाली पड़े हुए थे.कड़ी सुरक्षा और अधिकारियों का भ्रमणफोटो संख्या : जमालपुर 12फोटो कैप्सन : मतदान केंद्र का जायजा लेते प्रेक्षक जमालपुर : चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ ही जिला के वरीय अधिकारियों का लगातार निरीक्षण जारी रहा. इस दौरान चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक अजीत पाटील विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण करते रहे. भेलू जहांगीरा के मतदान केंद्र पर उन्होंने मतदान कर्मियों से सघन पूछताछ की. हालांकि उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार किया परंतु संवाददाताओं की बातों को धैर्य से सुना. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, अनुमंडल अधिकारी डा कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों का काफिला भी सायरन बजाते घूमता रहा.सुरक्षाकर्मियों पर लगा भेदभाव का आरोपसुरक्षाकर्मियों पर भी मतदान के क्रम में भेदभाव का आरोप लगता रहा. कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड के बूथ संख्या 08 पर ऐसी ही शिकायत एक पार्टी के कुछ समर्थकों द्वारा लगाई गई. इसको लेकर क्विक रिस्पांस टीम के केके सिंह तथा इवीएम एक्सपर्ट नृत्य गोपाल बूथ पर पहुंचे तथा मामले की जांच की. इस बीच बूथ के बाहर समर्थकों ने वहां तैनात एक एसआइ पर एक दल विशेष के लिए काम करने का विरोध किया.केंद्र पर एमडीएम कर्मी भी सक्रियविभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों में से कई बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था भी की गई थी. लगभग दर्जन भर लोगों के लिए ऐसे मतदान केंद्रों पर मध्याह्न भोजन के रसोइये को लगाया गया था. मध्य विद्यालय डकरा सतखजूरिया के बूथ संख्या 90 एवं 91 के मतदान कर्मियों के लिये भी वहां खाना तैयार किया जा रहा था. खाद्य सामग्री तैयार कर रही रसोइयों में इंदू देवी, मीरा देवी, रेणु देवी तथा मीना देवी शामिल थी. उन लोगों ने बताया कि वहां पंद्रह व्यक्तियों का खाना बनाया जा रहा है. इससे पहले भी पिछले वर्ष संसदीय चुनाव के दौरान भी उन्हीं लोगों ने मतदान कर्मियों के लिए खाना तैयार किया था. —————————धरहरा : जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के धरहरा प्रखंड के 81 मतदान केंद्रों पर कुल 49.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रात:काल से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. मध्य विद्यालय दरियापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 31 एवं 32 में इवीएम खराब होने के कारण 50 मिनट तक मतदान बाधित रहा. नक्सल प्रभावित बिलोखर गांव मतदान केंद्र संख्या 35 पर आदिवासी महिला व पुरुष मतदाताओं ने जमकर वोट डालें. हालांकि इस मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात पर मतदाता भार्गव कोड़ा ने नाराजगी व्यक्त की. बूथ पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बंगलवा स्थित मतदान केंद्र संख्या 72, 73 एवं 74 पर भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. बूथ संख्या 73 पर कई मतदाताओं का नाम नहीं रहने के कारण वे मतदान से वंचित रह गये. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्राथमिक विद्यालय सखौल के मतदान केंद्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. एक ओर जहां मोटर साइकिल से लगातार पैट्रोलिंग की जा रही थी वहीं दूसरी ओर बख्तर बंद गाडि़यों से पैट्रोलिंग की गयी. धरहरा प्रखंड में नक्सलियों के फरमान पर मतदाताओं का जुनून प्रभावकारी रहा.
BREAKING NEWS
7. जमालपुर विधानसभा : बिहार का फैसला
7. जमालपुर विधानसभा : बिहार का फैसला वोटिंग प्रतिशत : 53.90 2010 विधानसभा : 48.96 2014 लोकसभा : 51.2 ——————————जज्बाफोटो संख्या : जमालपुर 22 फोटो कैप्सन : कैलाश देवी जमालपुर : 80 वर्षीया कैलाश देवी मतदान कर काफी खुश थी. कहा पहले मतदान के दो चार दिन पूर्व ही लोग तैयारी में लग जाते थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement